प्रदेश

पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

महावीर अग्रवाल
  मंदसौर  ११ मार्च ;अभी तक;    गणिनी आर्यिका सुभूषणमतीजी की प्रेरणा से विश्व शांति हेतु द्वितीय अभिनंदनीय अन्तर्राष्ट्रीय ऊं ह्लीं नमः जाप्यानुष्ठान में सम्मिलित सदस्यों का पुरस्कार वितरण समारोह नाकोड़ा नगर स्थित सन्मति कुंज में वात्सल्य मूर्ति 108 प्रशम सागर जी महाराज संध के सानिध्य एवं खंडेलवाल समाज के संयोजक अभय अजमेरा के मुख्य आतिथ्य दीपक कियावत एवं बड़ा मन्दिर शहर के सचिव दिनेश दोशी के विशिष्ट आतिथ्य तथा उप प्राचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ा बांसवाड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।
                                       कार्यक्रम की महती सभा को संबोधित करते हुए मूनी श्री ने मन्त्रों के जाप की महिमा बतलाते हुए आव्हान किया कि सदैव मंत्र आराधना पूर्ण एकाग्रता एवं परमार्थ सिद्धी की भावना से करने पर ही फल मिलता है और बड़ी से बड़ी समस्या का भी समाधान हो जाता है ।मनुष्य को जीवन में कभी भी भावुकता से निर्णय नहीं लेना चाहिए खामोशी से किए गए कार्य से कामयाबी अवश्य मिलती हैं ।
                                         मुख्य अतिथि अभय अजमेरा ने कहा कि हूमड़ मित्र मंडल द्वारा आयोजित धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम सदैव ही प्रशंसनीय होते हैं ।अध्यक्षता करते हुए कमलेश जैन ने कहा कि हूमड़ मित्र मंडल एवं जाप्यानुष्ठान के मुख्य संयोजक जितेन्द्र दोशी की कुशल कार्य योजना का ही परिणाम है कि देश विदेश के 1097 श्रावकों द्वारा सम्मिलित होकर 15 करोड़ 13 लाख 74 हजार 960 जाप करने का किर्तिमान स्थापित किया ।
         कार्यक्रम की शुरुआत मित्र मंडल के सदस्यों, पदाधिकारियों व अतिथियों द्वारा डा एस एम जैन, नन्द किशोर अग्रवाल द्वारा चित्र अनावरण दीप प्रज्ज्वलित कर पूज्य श्री के पाद प्रक्षालन एवं शास्त्र भेंट कर हुआ । मंगलाचरण आयुषी कियावत ने प्रस्तुत किया । प्रारम्भ में अनुष्ठान में स्वर्ण पदक विजेता सुगंधा जैन धुलिया एवं अनिता जैन का मंडल की महिला पदाधिकारियों श्रीमती जम्बू मेहता, माया गांधी ,नीतू बक्षी ने तिलक व माला एवं उत्तपम से सम्मान किया ।
         जाप्यानुष्ठान के संयोजक शशि कुमार मिंडा, सुनीता बड़ी, किरण रावका ,कुसुम पोरवाल ,राजेश बड़जात्या, कनक पंचोली, अरूण जैन ,धुलिया सोमा जैन कैलिफोर्निया, कमलेश जैन का अतिथियों द्वारा तिलक व माला से सम्मान करते हुए उनके द्वारा पंजीकृत सदस्यों के रजत एवं सांत्वना पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भेंट किए ।
        अतिथियों का स्वागत निर्मल मेहता, पिंकेश बक्षी, नरेश मिंडा ,सुरेश मिंडा अरविंद मेहता, विनोद मेहता, विनोद मिंडा, सुशील कियावत आदि ने किया संचालन जितेन्द्र दोशी एवं नीतू बक्षी ने किया आभार मंडल अध्यक्ष विनोद मिंडा ने माना ।

Related Articles

Back to top button