प्रदेश

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा गौशाला में गौ आहार कराया गया, सजेस पदाधिकारियों का किया सम्मान

महावीर अग्रवाल 
 मन्दसौर ३१ मार्च ;अभी तक;  दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप मंदसौर मेन द्वारा तीर्थंकर महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में किए जा रहे पांच दिवसीय सेवा प्रकल्प की श्रंृखला में गोपालकृष्ण गौशाला में गोवंश को हरे चारे और कपास गुड़ के लड्डू का आहार कराया गया।
इस अवसर पर सकल जैन समाज के नवमनोनीत अध्यक्ष श्री प्रदीप कीमती, कार्याध्यक्ष श्री नरेंद्र मेहता, महामंत्री श्री सुनील तलेरा, सह संयोजक श्री अशोक मारु व कोषाध्यक्ष श्री राजू संचेती का ग्रुप के संस्थापक संरक्षक शांतिलाल बड़जात्या, संस्थापक अध्यक्ष भरत कुमार कोठारी, पूर्व अध्यक्ष जयकुमार बड़जात्या, प्रदीप कुमार जैन, अभयकुमार अजमेरा, राजेश बड़जात्या, संजय गोधा महेश जैन, महेंद्र जैन, उमेश जैन, पंकज अग्रवाल, संजय कोठारी, पारस बाकलीवाल, पदम पहाड़िया आदि ने स्वागत किया। समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार श्री संजय लोढ़ा, श्री प्रवीण राठौर एवं दानदाता श्री अभय अजमेरा व जयकुमार बड़जात्या भी मंचासीन थे।
                              सकल जैन समाज अध्यक्ष श्री प्रदीप कीमती ने अपने उद्बोधन में कहा मंदसौर नगर की जैन समाज की एकता को पूरे देश में आदर की दृष्टि से देखा जाता है। जैन समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा महावीर जन्म महोत्सव पर उल्लास व उमंग के साथ गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
               श्रीमती विनीता कीमती, सुनीता अजमेरा, तारा कोठारी व विनोद मेहता का स्वागत ग्रुप की सचिव संगीता गोधा, कोषाध्यक्ष पदमा बड़जात्या एवं अनीता बाकलीवाल ने किया। मंगलाचरण सारिका बाकलीवाल व ममता जैन द्वारा किया गया।
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन में राष्ट्रीय सचिव मनोनीत होने पर सकल जैन समाज द्वारा ग्रुप अध्यक्ष चंदा कोठारी का स्वागत किया गया। स्वागत भाषण अभय अजमेरा ने दिया।
ग्रुप के संस्थापक संरक्षक श्री शांतिलाल बड़जात्या ने भी संबोधित किया।
अतिथियों के साथ ग्रुप सदस्यों ने गौशाला में गौवंश को हरे चारे व लड्डू का आहार कराया। कार्यक्रम का संचालन ग्रुप अध्यक्ष डॉ. चंदा कोठारी ने किया व आभार सचिव संगीता गोधा ने माना।
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप मेन की अध्यक्ष डॉ चंदा भरत कोठारी ने बताया कि दिनांक 1 अप्रैल शनिवार को रात्रि 8:00 बजे जीवन विलास जनकुपुरा पर महावीर भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सकल जैन समाज के सभी धर्मालुजनों से उपस्थित  होकर धर्मलाभ लेने की अपील की गई है।

Related Articles

Back to top button