प्रदेश

एड-ऑन कोर्स (वेब डिजाईनिंग)के समापन समारोह का आयोजन

महावीर अग्रवाल 
मंदसौर २७ जून ;अभी तक;  राजीव गाँधी शा. स्ना. महाविद्यालय मंदसौर में आई.क्यू.ए.सी. के अंतर्गत कम्प्यूटर विभाग में एड-ऑन कोर्स (वेब डिजाईनिंग) पर पन्द्रह दिवसीय(दो घंटे प्रतिदिन) प्रषिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेष जी चंदवानी की अध्यक्षता में तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एल.एन.शर्मा के संरक्षण एवं कम्प्यूटर विभाग के डायरेक्टर एवं समन्वयक डॉ. आर.सी.डाड के कुषल नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
                                कार्यक्रम के प्रारम्भ में डॉ. आर.सी. डाड ने कम्प्यूटर संकाय एवं इसमें आयोजित एड-ऑन कोर्स के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य ने छम्च् में एड-ऑन कोर्स के महत्व को बताते हुए इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थियों को स्वरोजगार प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री नरेष जी चंदवानी ने विद्यार्थियों की इस कोर्स में रुचि एवं सतत् उपस्थिति एवं विद्यार्थियों के द्वारा दिये गये प्रजेंटेषन पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं एड-ऑन कोर्स के प्रषिक्षक श्री कुन्दन सिंह पंवार का विषेष रुप से आभार व्यक्त किया। प्रषिक्षण प्राप्त विद्यार्थी अलिष्मा, दक्षिता, फ़िजा, एंजल एंव जयंत के द्वारा वेब डिजाईनिंग पर दिये गये प्रजेंटेषन से अध्यक्ष महोदय काफी प्रभावित हुए। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा प्रषिक्षण प्राप्त प्रषिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
                                      कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्षन प्रो. नरेन्द्र बंधवार द्वारा किया गया।  कार्यक्रम के सफल आयोजन में कम्प्यूटर संकाय की फेकल्टी प्रो. सी.पी.आडवाणी, प्रो. मनीष तिवारी, प्रो.मनीष सोनी, प्रो. पृथ्वीराज सिंह राठौर, प्रो. उष्मिता सोनी, प्रो, रविन्द्र रामावत, प्रो.गौरव सोनी एवं अषफाक हुसैन, भीमसिंह जी चौहान, धनराज चनाल, ईष्वर गुन्द्रावत आदि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button