राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न

आशुतोष पुरोहित

खरगोन 11 जनवरी ,अभीतक –  खरगोन कलेक्टर सभागृह में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
मंत्रालय, मध्य प्रदेश शासन राजस्व विभाग भोपाल से जारी आदेशानुसार दिनांक 15 जनवरी से 29 फरवरी तक राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा हैै। जिसमेंs राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरण नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती इत्यादि का समय सीमा में निराकरण, नए राजस्व प्रकरण को पोर्टल पर दर्ज करना है। नक्शे पर तरमीम, प्रधानमंत्री किसान योजना में ई केवाईसी और खसरे की आधार/समग्र से लिंकिंग सहित आमजन को राजस्व से संबंधित समस्या का निराकरण किया जाना है। कलेक्टर श्री शर्मा ने उक्त महाअभियान को जनता हितेषी एवं लोक कल्याण का बताते हुए समस्त राजस्व अधिकारियों को पूर्ण दक्षता से कार्य कर अभियान को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया। समस्त पटवारियों को जिले के सभी ग्रामों में बी-1 का वाचन सुनिश्चित करने 6 माह से अधिक लंबित प्रकरणों का शत प्रतिशत निराकरण करने व नवीन प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर दर्ज कर उन्हें निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उक्त बैठक में कसरावद एसडीएम श्री अग्रिम कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़, अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल सहित अन्य एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित थे।