प्रदेश

18 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ प्रारंभ होंगी नाम निर्देशन- पत्र जमा करने की प्रक्रिया : कलेक्टर 

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 17 अप्रैल  ;अभी तक;  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने नोटिफिकेशन के पश्चात नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होने के संबंध में प्रेस वार्ता एवं स्टैंडिंग कमेटी की बैठक कर जानकारी प्रदान की। संसदीय क्षेत्र मंदसौर 23 के निर्वाचन के लिए 18 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। नाम निर्देशन प्रक्रिया में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष केवल पांच व्यक्ति ही अभ्यर्थी सहित प्रवेश कर सकेगा।
                                  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  श्री यादव ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। जिसके तहत समस्त प्रकार के अवकाश छोड़कर नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे।उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी सार्वजनिक सूचना के दिवस को ही या नामांकन दाखिल करने के नियत किन्हीं आगामी दिवसों को, जो सार्वजनिक अवकाश दिवस नहीं हो, अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। मंदसौर संसदीय क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलेगी। 26 अप्रैल के दिन स्क्रुटनी का कार्य होगा। अभ्यर्थी 29 अप्रैल तक नाम वापिस ले सकता है। 13 मई मतदान एवं 4 जून को मतगणना होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत नाम निर्देशन जमा करने के लिए नए कलेक्टर भवन के कक्ष कलेक्टर न्यायालय में नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे जहां केवल पांच व्यक्ति अभ्यर्थी सहित प्रवेश कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button