प्रदेश

भोलेनाथ जी मंदिर मे धार्मिक कार्यक्रम प्रारंभ, प्रथम दिवस विद्यवान पंडितो द्वारा कराया गया महामृंत्यूजय मंत्र का जाप

दीपक शर्मा

पन्ना १३ मार्च ;अभी तक; जिला अस्पताल के सामने स्थित श्री भोलेनाथ जी मंदिर मे तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीयो तथा आशा, उषा, पर्यवेक्षक संघ के संयुक्त तत्वधान मे कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें प्रथम दिवस महामृत्युजंय मंत्र जाप का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमे लगभग एक दर्जन विद्यवानो द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराया गया।

इस संबंध में संविदा स्वास्थ कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हमारी मांगो के संबंध मे विचार किया गया है तथा मानदेय मे वृद्धि की गई है। इसी उपलक्ष्य मे यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। दूसरे दिन 14 मार्च को अखण्ड मानस पाठ की बैठकी होगी तथा 15 मार्च को पूर्ण आहूती के साथ भंडारा संपन्न होगा। तत्पश्चात् रात्रि के समय भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें भजन गायिका श्रीमती पूनम आजाद राठ हमीरपुर से और विक्रम सिंह बुंदेला छतरपुर अपनी प्रस्तुती देगें।

इसके पूर्व हमारी लडाई मे सहयोग करने वाले कर्मचारी संगठनो, पत्रकारो साथीयो तथा समाज के अन्य प्रमुख वर्ग के लोगो का सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। संगठन के पदाधिकारीयो, बृज किशोर जड़िया, सजनीश शर्मा, मुकेश सिंह, शीला हलदर, लक्ष्मी विश्वकर्मा, वसीम खान, फिरोज खान आदि ने सभी से कार्यक्रम मे उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Back to top button