प्रदेश

स्टेट स्केटिंग  रोल  बाल प्रतियोगिता में सिंगरौली ने अर्जित किया कांस्य, भोपाल बना चैम्पियन, सतना को मिला सिल्वर,

एस पी वर्मा
 सिंगरौली ८ अगस्त ;अभी तक;        सतना में आयोजित 10 वी अंडर 11  मिनी व अन्दर 14 सब ज्युनियर राज्य स्तरीय स्केटिंग रोल बॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिंगरौली के स्केटिंग खिलाड़ियों ने स्केटिंग रोल बॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक अर्जित कर जिले का मान बढ़ाया। सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने विजेता टीमों को सम्मानित किया।
 उक्ताशय की जानकारी में रोल बॉल संघ सिंगरौली के सचिव आशिक ने बताया कि सतना के एकेडमिक हाइट्स शैक्षणिक संस्थान में आयोजित 10 वी अंडर 11 मिनी व 14 सब ज्युनियर स्केटिंग रोल बॉल प्रतोयोगिता में सिंगरौली की टीम ने पहली बार भाग लिया जहाँ उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिंगरौली के खिलाड़ियों ने जबलपुर की टीम को पराजित कर कांस्य पदक अर्जित किया। भोपाल ने गोल्ड पर कब्जा जमाया जबकि सतना को सिल्वर मेडल मिला।
                                    सचिव श्री रसूल ने बताया कि टीम कप्तान अनन्या के नेतृव में दित्या,मधु राज, तान्या, मधु राज ,रीत तिवारी , एवना , अन्वेषा व नम्या ने प्रतियोगता में भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में  रामा कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर शम्मी पुरी, एकेडमिक हाइट्स कालेज के मैनेजिंग डायरेक्टर शाश्वत पुरी व सतना स्केटिंग संघ के सचिव वैभव अग्रवाल उपस्थित रहे और सभी ने विजेता टीम को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया। सिंगरौली स्केटिंग टीम की इस उपलब्धि पर संघ अध्यक्ष व देवसर विधायक सुभाष राम चरित्र वर्मा,सिंगरौली कराटे एसोसिएशन के संयुक्त सचिव एस पी वर्मा , असगर अली, मिन्हाज खान, आदि ने बधाई संप्रेषित किया है।

Related Articles

Back to top button