प्रदेश

गणपति चौक में 28 फरवरी को विशाल भंडारा प्रसादी का आयोजन होगा

महावीर अग्रवाल

मंदसौर २५ फरवरी ;अभी तक;  श्री रिद्धि सिद्धि उत्सव समिति के तत्वावधान में गणपति चौक में 13वां विशाल भंडारे का आयोजन आगामी 28 फरवरी बुधवार को सायंकाल होने जा रहा है।
विशाल भंडारा आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए तैयारी हेतु अन्नक्षेत्र भवन में रिद्धि सिद्धि उत्सव समिति के द्वारा सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक बैठक आहूत की गई जिसमें समिति के संरक्षक पंडित दिलीप शर्मा, अध्यक्ष सुनील बंसल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण सम्मिलित हुए।
आरंभ में  सुनील बंसल ने गत वर्ष का हिसाब तथा इस वर्ष भंडारा  आयोजन की पूरी रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी बुधवार को शाम 4 बजे श्री द्विमुखी चिंतामण गणपति मंदिर में विशेष पुष्पों के साज सज्जा के बाद महाआरती होगी और कन्या पूजन व कन्या भोज के साथ भंडारा प्रसादी का शुभारंभ होगा। पं. दिलीप शर्मा ने समस्त कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि  विशाल भंडारा प्रसादी के आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए सभी समर्पित भावना से जुट जाएं।
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी ने कहा कि गणपति चौक पूरे मालवा अंचल की धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की मुख्य केंद्र स्थली है गणपति जी का यह विशाल भंडारा निश्चित रूप से जनकुपुरा की परंपराओं और आगे बढ़ा रहा है। बैठक में सर्व श्री राजेश डोसी,  नटवर पारिख दिलीप अग्रवाल राधा स्वीटस ,सत्यनारायण अग्रवाल डिस्पोजल वाले, ब्रजेश गोयल, अज्जू मित्तल, लोकेश गर्ग, अजीत मारू,  गुड्डा भाई पान वाले, राकेश डोसी, जीतू भाई घड़ीवाले,नितीन शिन्दे, दिलीप चक्की वाले,आशीष चावड़ा, मुकेश आर्य काऊ सोनी, सज्जनलाल खमेसरा, लोकेश शुभम गर्ग, आयुष पंड्या, जीतू जाट, अरविंद कागला, प्रमोद सोनी, संजय सिंह, सचिन पाटनी, विपिन राकेश दुग्गड़ मंगलेश डोसी,  अनिल गोयल, पंकज पंडित, महेश माली ,मंगल सोमानी,पप्पी गोधा, नितिन  शिन्दे, विक्की,प्रकाश अग्रवाल,पवन शर्मा,हिमांशु अग्रवाल अक्षय गोयल ललित बाहेती, बंटी सोमानी,नितिन पामेचा,मनोज वर्मा, बंटी माहेष्वरी, भरत सोनी,नीरज जोशी, मंगल पांडे आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button