प्रदेश

मतदाताओं को जागरुक करने निकाली गई रैलियां, स्वीप गतिविधियां कर रहीं हैं मतदाताओं को जागरुक

दीपक शर्मा

पन्ना ५ नवंबर ;अभी तक; विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिये एवं स्वीप गतिविधि की पहुंच मतदाताओं तक बढ़ाने सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता जागरुकता अभियान की विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दीवाल लेखन, रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला, पैदल रैली, साइकिल एवं बाइक रैली के आयोजन किये जा रहे हैं। इसके साथ ही कैंपस एबेंसडर, पार्टनर विभाग, गैर-सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ विद्यालयीन और महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं का भी सहयोग लिया जा रहा है।

स्वीप गतिविधि के तहत शनिवार को शासकीय हाईस्कूल पिपरियादौन में छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम में उत्साह के साथ सहभागिता की। विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता पर केन्द्रित मेंहदी प्रतियोगिता में भाग लेकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इसी तरह आंगनबाड़ी केन्द्र सलेहा में महिलाओं द्वारा शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया गया। नगर परिषद देवेन्द्रनगर में भी महिलाओं द्वारा पैदल रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। रैली के माध्यम से मतदाताओं को संदेश दिया गया कि सभी मतदाता बिना किसी प्रलोभन में आये और निर्भीक होकर मतदान दिवस पर अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करें। महिलाओं के समूह द्वारा घर-घर जाकर भी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक और प्रेरित किया गया। जिले के अन्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदाता जागरूकता पर केन्द्रित विविध कार्यक्रम हुए।

Related Articles

Back to top button