प्रदेश

बाल गृह का किया निरीक्षण, विधिक साक्षरता शिविर भी लगाया

दीपक शर्मा

पन्ना २९ अगस्त ;अभी तक; जिला न्यायालय सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेन्द्र कुमार पाटीदार द्वारा आज बाल गृह पन्ना का निरीक्षण किया गया। इस दौरान यहां निवासरत बालकों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य, शिक्षा, आहार व खेल कूद इत्यादि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई और बालकों को फल व खाद्य सामग्री का वितरण भी करवाया गया।

                           बाल गृह में एक मूकबधिर बालक के निवासरत होने की जानकारी मिलने पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष को तत्काल दिव्यांग बालक के सर्वांगीण विकास और शिक्षा के लिए शासकीय विशेष दिव्यांग छात्रावास अथवा निकटवर्ती विशेष गृह में प्रवेश दिलाने के लिए निर्देशित किया गया।

इस मौके पर जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते ने उपस्थित बालकों से चर्चा कर विधिक अधिकारों सहित गुड एवं बैड टच, प्राधिकरण की योजनाओं व बालकों के लिए मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना तथा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 इत्यादि की जानकारी से अवगत कराया।

Related Articles

Back to top button