प्रदेश

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सैचुरेशन हेतु विशेष अभियान 15 जनवरी तक

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 15 दिसंबर ;अभी तक;  कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सैचुरेशन हेतु विशेष अभियान 15 जनवरी 2024 तक चलाया जाएगा। जिसमें प्रत्येक ग्राम हेतु पटवारी नोडल होंगे जो प्रत्येक ग्राम में स्कूल, पंचायत भवन तहसील कार्यालय या कृषि उपज मंडी पर लंबीत हितग्राहियों की सूची एवं लंबित होने पर की जाने वाली कार्यवाही की सूची चस्पा करेंगे। ग्राम हेतु नियुक्त मॉडल डोर टू डोर विषयांकित हितग्राहियों से संपर्क कर कार्यवाही पूर्ण करेंगे।
                         किसी पंचायत में यदि 100 से अधिक हितग्राही लंबित है तो उसके लिए पंचायत स्तर पर कैंप आयोजित कर सीएससी एवं बैंक आईबीपीएस से प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित कर कार्यवाही पूर्ण कराये। ग्रामों को सेक्टर में विभाजित किया जाएगा। रा.नि.मंडल सेक्टर के रूप में कार्य करेंगे एवं राजस्व निरीक्षक सेक्टर अधिकारी होंगे। सेक्टर अधिकारी प्रत्येक दिवस हितग्राहीवार पूर्णता की जानकारी जिला नोडल को उपलब्ध कराएंगे। जिला नोडल अधीक्षक भू अभिलेख होंगे ।

Related Articles

Back to top button