प्रदेश

सेंट थॉमस विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ज्योति का विमोचन संपन्न ”   

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर २४ अप्रैल ;अभी तक;  सेंट थॉमस विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ज्योति के 23 संस्करण का विमोचन शहर के प्रख्यात वरिष्ठ डॉ.  माननीय श्री विजय शंकर मिश्र जी के कर कमलों के द्वारा हुआ । सर्वप्रथम अथिति डाँ.मिश्र का आगमन परंपरानुसार विद्यालयिन बैण्ड के साथ हुआ ,उसके पश्चात संस्था मैनेजर ने डॉ. मिश्र को शॉल व श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

प्राचार्यॉ सिस्टर ज्योतिस, शिक्षक प्रतिनिधि श्री विष्णु शर्मा व छात्र प्रतिनिधि संयम मोदी ने पौधा देकर सम्मानित किया । सम्मानिय डॉक्टर  मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि सेंट थॉमस विद्यालय के विकास को हम इस वार्षिक पत्रिका ‘ज्योति ‘के द्वारा देख सकते हैं । विद्यालय पत्रिका सामूहिक रूप से कार्य करने का प्रयास होता है विद्यालय पत्रिका विद्यालय का आईना होने के साथ-साथ कलात्मक गतिविधियों का मंच भी होता है, जहां विद्यार्थी, पालक गण व शिक्षक सभी के लिए अपनी रूचि के अनुसार कलात्मकता प्रस्तुत करने का मौका होता है। कार्यक्रम मैं अतिथि परिचय एवं स्वागत भाषण वरिष्ठ शिक्षक डॉन बी. जेवियर ने दिया। विद्यालय की पत्रिका ज्योति के 23 वे संस्करण के बारे में पत्रिका के मुख्य संपादक डाँ. शिबू नांबियार ने  जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व छात्र गणों से लेकर वर्तमान छात्रों, पालकगणो , शिक्षकगणों एवं संपादकीय परिवार के सदस्यों ने  मिलकर काफी कठिन कार्य करते इस पत्रिका को तैयार किया है । इन सभी की मेहनत का फल है यह पत्रिका । कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती छाया लश्कर ने किया व धन्यवाद भाषण छात्रा कीर्ति चंदवानी ने किया। कार्यक्रम में संस्था मैनेजर फादर लॉरेंस प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस उपप्राचार्या सिस्टर मोनिग्रेस,इंचार्ज सिस्टर निर्मला, शिक्षक गणों एवं छात्रों सहित विधालय परिवार उपस्थित था ।  उक्त जानकारी संस्था की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. संगीता सिंह रावत ने दी ।

Related Articles

Back to top button