प्रदेश

जमीनी एवं कर्मठ निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बल पर हम यह लोकसभा चुनाव जीतेंगे – श्री गुर्जर

महावीर अग्रवाल
मंदसौर ६ अप्रैल ;अभी तक;  हम सभी कांग्रेसजन राहुल गांधी जी के संघर्ष से प्रेरणा लेकर संविधान बचाने की लड़ाई लड़े l  कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण जो भी  दायित्व ले उसे पूर्ण निष्ठा से पूरा करने में जुट जाएं । उक्त बात जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा आयोजित बैठक में मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार श्री दिलीप सिंह गुर्जर ने कही l
श्री गुर्जर ने आगे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब एक होकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे l मैं हमेशा कार्यकर्ताओं के कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा  l आज भाजपा 400 का नारा दे रही है पर छोटे दलों के सामने नतमस्तक होना पड़ रहा है  l  पार्टी के आदेश पर चुनाव लड़ रहा हूं l
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक श्री विपिन जैन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहले भी चुनावी जंग जमीनी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बल पर जीते हैं और आगे भी जीतेंगे  l  पूरे जिले के गांव गांव व शहर में भाजपा की पोल खोलेंगे ,वहीं हमारे घोषणा पत्र की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाएंगे l  पूरे जिले में संगठन चुस्त ,दुरुस्त व तैयार हैं l
पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल ने कहा कि हमें  गांव के साथ-साथ नगर पालिका, नगर पंचायत स्तर तक पार्टी के कार्यकर्ता,   कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो पहुंचाना चाहिए  l  स्थानीय मुद्दे, अफीम पट्टों के मुद्दे भी उठाना चाहिए l  जो जोश विधानसभा में कार्यकर्ताओं ने दिखाया वह इस लोकसभा चुनाव में भी दिखाना होगा l
कार्यक्रम का संचालन करते हुए शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मन्दसौर शहर ब्लॉक के सभी साथी पूरी मुस्तैदी से चुनाव में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे और विधानसभा की तरह लोकसभा में भी कांग्रेस का झंडा मन्दसौर नगर में बुलंद रहेगा ।
बैठक के अंत में दिवंगत जिला कांग्रेस के महामंत्री मोहम्मद हुसैन रिसालदार को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया  l
बैठक के समापन पर आभार जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने माना l
इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया,पूर्व  विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह गुर्जर, परशुराम सिसोदिया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख, नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी,वरिष्ठ नेता रविंद्र सिंह राका, प्रीतिपाल सिंह राणा, तरुण खींची मनजीत सिंह टुटेजा ,अजय लोढ़ा,अंजू तिवारी,इष्टा भाचावत आदि सहित कई नेताओं व कांग्रेस के पदाधिकारीयों ने अपने-अपने विचार रखें l
बैठक में मोहन सिंह चौहान, गोविंद सिंह पवार हेमंत शर्मा रमेश सिंगर विजय सिंह सिसोदिया कमलेश जैन राजेश राजेश फरकीय ,सुनील बसेर, दिलीप देवड़ा मजहर खान कमलेश सोनी लाला, दिनेश कल्याणी लक्ष्मण मेघानी विनोद शर्मा, कालू कवीश्वर संजय सोनी गोविंद सुरा, सुनील गुप्ता, माजिद चौधरी गोपाल सिंह गुर्जर जितेन चोपड़ा शैलेंद्र कुमार जोशी , जगदीश धनगर अजय सिंह तोमर तरुण शर्मा, महेंद्र उपाध्याय राम प्रसाद कसेरा,महिला नेत्रियों में बबीता सिंह तोमर,सुनीता बनडी, लक्ष्मी रैकवार,अनीता भदोरिया,रीना बसेर, मनोरमा मुंद्डा,सोनिया जैन ,धुंधडका ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा, मंडलम अध्यक्ष गण में सर्वश्री अजय सोनी,रमेश बिजवानी,विजय जैन दशरथ राठौर,पंकज जोशी,अजय मारू,विश्वनाथ सोनी,नितेश सतीदासानी, वकार खान,अभिषेक जैन विनोद ओझा कचरमल जातीय अकरम खान शादी गोरी,  शैलेंद्र गोस्वामी रवि विनायक राजेश खींची, सम्यक जैन सागर अंसारी पंकज सती दासानी योगेंद्र गोड, ऋषभ शर्मा घीसालाल जाट सत्यनारायण लक्ष्यकार,रामसिंह गुर्जर भागीरथ गुर्जर संजय बारोट भंवरलाल कुमावत कन्हैयालाल बर्निया कन्हैयालाल भाटी, नमन मोदी कन्हैयालाल भदानिया, लियाकत ऑल इंडिया, फारुख कुरैशी आबिद खा मेव, दिनेश प्रजापत, लोकेश रावत ,अशफाक अली सहित बड़ी संख्या में कांग्रेजन शामिल हुए ।

Related Articles

Back to top button