प्रदेश

विश्व संगीत दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन, विघायक श्री सिसौदिया, हुडको के डायरेक्टर श्री गुर्जर हुए आतिथ्य के रूप में शामिल

महावीर अग्रवाल

मंदसौर २२ जून ;अभी तक;  विश्व योगा व संगीत दिवस के उपलक्ष्य में कल नतुन हाईस्कुल के
सभागार में मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग एवं शासकीय संगीत महाविघालय
के द्वा रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया
एवं भारत सरकार की संस्था हुडको के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर के
मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में संगीत महाविघालय जनभाीदारी
समिमि अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिवेदी, एवं महाविघालय प्राचार्य सुश्री डॉ उषा
अग्रवाल भी मंचसीन थे। अतिथियो एवं महाविघालय के प्रतिनिधियो ने
कार्यक्रम में प्रस्तुती देने पधारे। कालकारो का माला पहनाकर व बुके
भेटकर स्वागत किया गया। इसके पूर्व मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर
शरूआत की गयी।

                    इस कार्यक्रम में श्रीमती  सुघा रघुमन दिल्ली के शास्त्रीय संगीत कीप्रस्तुती दी जिसे सभी ने सराहा । मुम्बई से आये कालाकारो श्री सुभाष
देशपाण्डे मुम्बई ने वायलेन पर अपनी प्रस्तुती दी। दिल्ली से आये
कालाकारो ने पुश्पाजंली में मोहंती के नेतृत्व में ओडीसी नृत्य की
प्रस्तुती से पुरे कार्यक्रम में समा बांध दिया। इस कार्यक्रम में डॉ अल्पना गांधी सहायक व्याख्यता एवं संगीता महाविघालय के स्टाफगण दिपक राव निशात शर्मा, सोनाली शर्मा , आशीष जैन, कल्पेन्द गंर्धव, राजमल गंधर्वनितेश राठौर, अतुत साठे, समाजसेवी राजाराम तंवर, नंदकिशोर राठौर, सहित कई गणमान्य नगारिकगण भी उपस्थित  थें। कार्यक्रम का संचालन डॉ अल्पना गांधी ने किया तथा आभार प्राभारी प्राचार्य डॉ उषा अग्रवाल  ने माना।

Related Articles

Back to top button