उद्यानिकी महाविद्यालय में युवा उत्सव का समापन

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर ८ दिसंबर ;अभी तक;  उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में पहली बार आयोजित  तीन दिवसीय युवा महोत्सव ‘उमंग 2023-24’ का शुक्रवार को समापन हुआ। युवा महोत्सव के अंतिम दिन एकांकी नाट्य श्रेणी में चार महाविद्यालयों ने ग्रामीण एवं कृषि पृष्ठभूमि आधारित प्रस्तुतिया दी ।
                              उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ अंकित पाण्डेय ने बताया कि मध्याह्न पश्चात् उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर, कृषि महाविद्यालय सीहोर, कृषि महाविद्यालय इंदौर और कृषि महाविद्यालय ग्वालियर के प्रतिभागियों  ने रंगारंग लोक नृत्यो की शानदार प्रस्तुतिया दी। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
                             समापन दिवस के मुख्य अतिथि डॉ. संजय कुमार शर्मा, अधिष्ठाता विद्यार्थी कल्याण, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर थे। डॉ संजय कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों से सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया। डॉ शर्मा ने सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास में सांस्कृतिक गतिविधियों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।
युवा उत्सव के आयोजक अधिष्ठाता, उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर डॉ. इंदरसिंह तोमर ने विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों को स्वस्थ प्रतियोगिता अपना कर जीवन पथ पर अग्रसर होने को प्रेरित किया। युवा महोत्सव के सांस्कृतिक संयोजक डॉ. रोशन गिलानी ने सफल एवं शांतिपूर्वक आयोजन के लिए विद्यार्थियों एवं सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।