जिले के स्काउट गाइड लेंगे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग 

महावीर अग्रवाल

मंदसौर ८ दिसंबर ;अभी तक;  भारत स्काउट गाइड जिला संघ मंदसौर के जिला प्रवक्ता ने जिला प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख ने जिला मुख्य आयुक्त स्काउट अंशुल भाई बैरागी से चर्चा कर बताया कि मंदसौर जिले के स्काउट गाइड पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद गुजरात में आयोजित 17वी राष्ट्रीय स्तर की स्काउट गाइड रैली में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के स्काउट गाइड दल को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
श्री बैरागी ने बताया कि मंदसौर जिले की स्काउट गाइड प्रदेश स्तर पर अपनी गतिविधियों के लिए अग्रणी मानी जाती है ,और जिले में वर्ष भर जितने भी गतिविधियां हुई उनके आधार पर पूरे प्रदेश से सिर्फ मंदसौर जिले को ही इस रैली में भाग लेने का मौका मिल रहा है। जिले का 20 स्काउट गाइड इसमें भाग लेंगे, जिसमें कई तरह की प्रतियोगिताएं होगी उसमें मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
गत वर्ष भी मंदसौर जिले ने राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था इस वर्ष भी वार्षिक गतिविधियों में जिले के स्काउट गाइड बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं ,जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड अंशुल भाई बैरागी, जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री टेरेसा मिंज,जिला अध्यक्ष नारायण सिंह ढाकनी, जिला कमिश्नर रोवर्स एनडी वैष्णव, जिला कमिश्नर गाइड सलमा शाह,जिला कमिश्नर कब्स  बीके रत्नवत, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मधु जैन,मनीष मारू ,जिला सचिव श्रीमती ज्योति चौहान ,जिला कोषाध्यक्ष ईश्वर भाई रामचंदानी प्रधान संपादक पाताल लोक, राहुल माली ,सुरेश भावसार , गिरधारी लाल भावसार ,नरेंद्र द्विवेदी, मनोहर लाल शर्मा ,विनोद जोशी, राजेश पांडे ,गोविंद सांवरा ,भीमसेन वाधवा ,कमल राठौर ,मनीष पाटीदार, रश्मि पाटीदार आदि ने राज्य मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड पूर्व मंत्री पारस जैन ,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश चितोड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी श्रीमती दीपिका अंशुल बैरागी, प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा ,राज्य सचिव (राजेश मिश्रा सेवानिवृत आईएएस), राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बीएल शर्मा, सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट उज्जैन डॉक्टर सुरेश पाठक आदि का आभार व्यक्त कर किया है कि उनके द्वारा मंदसौर जिले को यह अवसर प्रदान किया गया।