प्रदेश

मध्यप्रदेश शासन के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद निकाल  रहा है स्नेह यात्रा

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर २१ अगस्त ;अभी तक;  मध्यप्रदेश शासन के निर्देशन एवं मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के मार्गदर्शन में निकाली जा  स्नेह यात्रा पांचवें दिन गुराडिया शाह, मजेसेरी,टोलखेडी,अरधारि निरधारी , रसलपुर और भावता, खजुरी आंजना,भाट पिपलिया, जमुनिया मीणा पहुंची। यात्रा में संतश्री श्यामबल्लभ प्रभु , श्रीपाद राम मनोहरदास, संत हार्दिक पांड्या ,भक्त हरिओम प्रभु, भक्ति परीक्षित प्रभु , साध्वी दीपमालाजी, द्वारा गांवों की सेवा बस्ती में जाकर मंदिर के दर्शन कर आमजन को रक्षा सूत्र बांधे।

                               जन संवाद के दौरान  श्यामवल्लभ प्रभु ने कहा की हमारे यहां वर्ण व्यवस्था थी जो कर्म के आधार पर होती थी। जातिगत व्यवस्था हमारे यहां कभी नहीं थी लेकिन आज वर्तमान परिस्थितियों में समाज जातियों में विभक्त होता जा रहा है, जिससे समाज में वैमनस्यता  बढ़ती जा रही है हम सभी को समाज में भाईचारा एवं स्नेह का माहौल बनाने के लिए कार्य करना होगा । स्नेह यात्रा का मुख्य उद्देश्य भी यही है कि हम सब आपसी भाईचारे से रहे क्योकी हम सभी एक प्रभु की संतान है ।स्नेह यात्रा जब गुराडिया शाह पहुंची तो बालिकाओं और महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकालकर स्वागत किया गया । गांवों में खिचड़ी, केले और भोजन प्रसाद की हर जगह व्यवस्था की गई। इस दौरान जन अभियान परिषद के जिला लेखापाल अर्चना रामावत, गायत्री परिवार से अनिल त्रिवेदी, सत्येंद्र सिंह सोम, लीला परिहार, नवांकुर प्रतिनिधि दिनेश सोलंकी, रतनलाल चोहन, मन्जु भावसार, मेंटर्स रुखदेव सिंह सिसोदिया, रघुवीर सिंह ,सृष्टि शर्मा ,संदीप शर्मा सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राएं ग्राम विकास प्रस्तुत समितियां के अध्यक्ष सचिव एवं सामाजिक कार्यकर्ता के साथ ही ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव सहायक सचिव एवं सभी भक्तगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button