प्रदेश

बड़े बालाजी में प्रदेश की सबसे बड़ी महाआरती हुई

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर ७ अप्रैल ;अभी तक;  श्री हनुमान जन्मोत्सव पर पुराने बस स्टेण्ड स्थित प्रसिद्ध व चमत्कारी श्री बड़े बालाजी मंदिर पर मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी महाआरती का आयोजन किया गया। इस आरती में जहां उज्जैन की तोप से पुष्पवर्षा व रंगीन पेपर वर्षा की गई वहीं मधुर धुन, कोटा बूंदी की शहनाई, धार के नगाड़़े, तथा ढोल की आवाज से पुरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। इस दौरान कोटा बूंदी की रंगारंग आतिशबाजी से रात्रि में मंदिर क्षेत्र का आकाश रोशन हो गया।  जिसे देखने हजारों भक्त पहुंचे।

                        मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा व प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर बालाजी का दरबार आकर्षक फूलों से सजाया गया। प्रातःकाल हवन व आरती की गई। दिन भर बालाजी के दर्शन हेतु भक्तों की कतार लगी रही। रात्रि में हजारों भक्त महाआरती में सम्मिलित हुए।

महाआरती में हुड़को डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, मदनलाल राठौर, किन्नर गुरू अनिता दीदी, समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, विनय दुबेला, नरेश चंदवानी, सोमिल नाहटा, हिम्मत डांगी, अनिल कियावत, भानुप्रतापसिंह सिसौदिया,  विनोद रूनवाल (ज्योतिष गुरू),राजाराम तंवर,  रविन्द्र पाण्डे, चौथमल शर्मा, अनिल सुराह, हेमन्त सुरा, महेंद्रसिंह सिसौदिया, अनुप माहेश्वरी, सज्जनलाल खमेसरा, शिवशंकर सोलंकी, रवि ग्वाला, दिलीप व्यास, शरद धींग रूपलाल खिंची, जितेन्द्र व्यास, कपिल सौलंकी, विनोद सुराह, ईश्वरसिंह चुण्डावत, जीवनलाल गोसर, बबलू देवड़ा, दीपक बड़सोलिया, उदय भान सुराह, प्रेम मोड़ा, अशोक परमार, हेमन्त सिसौदिया, संजय चौरड़िया, छगनलाल पारिख सहित हजारों भक्त सम्मिलित हुए।

Related Articles

Back to top button