प्रदेश

लाडली बहना योजना क्रियान्नयन के लिये नपा के सभी 40 वार्डो में लगाये शिविर

महावीर अग्रवाल
मंदसौर ११ अप्रैल ;अभी तक;  कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर नपाध्यक्ष श्रीमती
रमादेवी बंशीलाल गुर्जर व सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह की मंशा के अनुरूप
मंदसौर नगर की पात्र महिलाओ को लाडली बहना योजना का लाभ दिलाने के लिये
नगर के सभी 40 वार्डो में शिविर लगाये जा रहे है। हर वार्ड में अलग अलग
शिविर लगने से पात्र महिलाये शिविर स्थल पर आकर अपना आवेदन पत्र जमा करा
रही है।
                         नपा के स्टाॅफ के द्वारा आवश्यक परामर्श दिया जा रहा है तथा उनके
फार्म को भरवाने में मदद की जा रही है। इस कार्य में वार्ड में आगनवाडी
कार्यकर्ता, सहायिका आशा उषा कार्यकर्ता भी पात्र हितग्राहीयो की आवश्यक
सहायता कर रही है। नपा परिषद के द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह
चैहान के द्वारा बनायी गयी इस योजना के क्रियान्वयन मेंपात्र हितग्राहीयो
चैहान के द्वारा बनायी गयी । इस योजना के क्रियान्वयन में पात्र
हितग्राहीयो की हर संभव सहायता की जा रही है।
                     नपा परिषद के प्रात 9 बजे से सांय 7 बजे तक वार्ड स्तर पर शिविर लगाये गये है। इस समय पर आकर पात्र
महिलाये अपना आवेदन पत्र जमा करा रही है। नपा परिषद के द्वार फार्म जमा
करने के पूर्व इन शिविरो के माध्यम से ईके व्हासी का कार्य भी किया जा
रहा है। यह कार्य अभी भी जारी है। नपा परिषद मंदसौर का प्रयास है कि कोई
भी पात्र महिला इस योजना से वंचित नही रहे।

Related Articles

Back to top button