कलेक्टर ने नगर पालिका खरगोन की स्वच्छता तैयारियों की समीक्षा की

आशुतोष पुरोहित

खरगोन 4 अप्रेल ;अभी तक;    कलेक्टर  कर्मवीर शर्मा ने 04 अप्रैल को नगर पालिका परिषद खरगोन की स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों के संबंध मे समीक्षा बैठक ली। बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए शासन के मापदंडों के तहत जमीनी तैयारी करने एवं शहर को वाटर प्लस का दर्जा प्राप्त करने के लिए कारगर प्रयास करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि नगर पालिका खरगोन को स्वच्छता सर्वेक्षण में वर्तमान में 1 स्टार प्राप्त है। अब 3 स्टार  प्राप्त करने के लिए तैयारी की जा रही है। इसी प्रकार नगर पालिका खरगोन को ओडीएफ का दर्जा प्राप्त हो गया है अब इसे वाटर प्लस करने के लिए कार्य किया जा रहा है।

बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी एम आर निगवाल, शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री उमेश जोशी, स्वास्थ्य अधिकारी अमित डामोर, स्वच्छता सलाहकार अंकित कानूनगो, जल प्रभारी श्री कमलकांत जोशी उप यंत्री, अंकित गौतम, पूजा पटेल मनीष यादव उपस्थित थे।