प्रदेश

रतलाम मंडल से 02 जोड़ी ग्रीष्‍मकालीन स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ 

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर  १२ अप्रैल ;अभी तक;  ग्रीष्‍मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अति︢रिक्‍त भीड़ को समायोजित करने के लिए रतलाम मंडल के इंदौर एवं डॉ. अम्‍बेडकर नगर से दो जोड़ी स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
गाड़ी संख्‍या 09309/09310 इंदौर नई दिल्‍ली इंदौर सुपरफास्‍ट द्विसाप्‍ताहिक स्‍पेशल :- गाड़ी संख्‍या 09309 इंदौर नई दिल्‍ली स्‍पेशल 19 अप्रैल, 2024 से 30 जून, 2024 तक इंदौर से प्रति शुक्रवार एवं रविवार को 17.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास(17.33/17.35, देवास), उज्‍जैन(18.20/18.25) एवं नागदा(19.20/19.45) होते हुए शनिवार एवं सोमवार को प्रात: 04.30 बजे नई दिल्‍ली पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या  09310 नई दिल्‍ली इंदौर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल 20 अप्रैल, 2024 से 01 जुलाई, 2024 तक नई दिल्‍ली से प्रति शनिवार एवं सोमवार को प्रात: 07.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(17.30/17.55), उज्‍जैन(18.35/18.40) एवं देवास(19.23/19.25) होते हुए प्रति शनिवार एवं सोमवार को  20.15 बजे इंदौर पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, नागद, उज्‍जैन, नागदा, शामगढ़, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर एवं मथुरा स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।
गाड़ी संख्‍या 09343/09344 डॉ. अम्‍बेडकर नगर पटना डॉ. अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल:- गाड़ी संख्‍या 09343 डॉ. अम्‍बेडकर नगर  पटना स्‍पेशल 18 अप्रैल, 2024 से 27 जून, 2024 तक डॉ. अम्‍बेडकर नगर से प्रति गुरूवार को 18.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के इंदौर (19.05/19.15),फतेहाबाद चंद्रावतीगंज (20.08/20.10),उज्‍जैन (20.45/20.55) एवं मक्‍सी (21.25/21.27) होते हुए शुक्रवार को 18.30 बजे पटना पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या  09344 पटना डॉ. अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल 19 अप्रैल, 2024 से 28 जून, 2024 तक पटना से प्रति शुक्रवार को 21.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्‍सी (21.00/21.02, शनिवार), उज्‍जैन (20.45/20.55), फतेहाबाद चंद्रावतीगंज (22.10/22.12), एवं इंदौर (23.10/23.15) होते हुए प्रति शनिवार को 23.55 बजे डॉ. अम्‍बेडकर नगर पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में  इंदौर, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, उज्‍जैन, मक्‍सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय जं., बक्‍सर, आरा एवं दानापुर स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, दो थर्ड एसी इकोनॉमी, छ: स्‍लीपर एवं तीन सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।
ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

 


Related Articles

Back to top button