प्रदेश

नवीन भवन निर्माताओं के लिए खुशखबर

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३० मई ;अभी तक;  भविष्य में जल संकट बचने व शासन की महत्वपूर्ण वर्षा जल संग्रहण योजना को सफल बनाने के साथ ही खारे या मोरे पानी की समस्या का एक मात्र सस्ता व सरल समाधान है “वर्षा जल संग्रहण तकनीक” । इसे अपनाना बहुत ही सरल है ।
हमें यह अच्छी तरह से समझना होगा कि जल के बिना प्राणी मात्र का जीवन सम्भव नहीं है । इसके लिए प्रत्येक नागरिक को जागरूक होना ही होगा । वरना हम आने वाले भयावह संकट के लिए तैयार रहें ।
                                    नवीन भवन निर्माताओं से विनम्र निवेदन है कि वे नवीन भवन निर्माण की योजना बनाने के समय ही “अनुराग संस्था” से संपर्क स्थापित कर निःशुल्क जानकारी प्राप्त कर लें ताकि “छतीय वर्षा जल संग्रहण तकनीक” की स्थापना भवन निर्माण के साथ बिना किसी अतिरिक्त व्यय, बिना किसी परेशानी के साथ ही बिना एक इंच जमीन गवाएं की जा सके ।

 

Related Articles

Back to top button