प्रदेश

खण्डवा  के पहले श्याम मंदिर को मिला खाटू के खण्डवा नरेश का दर्जा,

मयंक शर्मा

खण्डवा ९ दिसंबर ;अभी तक;  मूंदी रोड स्थित आईटीआई कॉलेज के पीछे कर्मवीर सिटी में नवनिर्मित विशाल खाटू श्याम मंदिर को खाटू के खंडवा नरेश का दर्जा मिला है। गौरतलब है कि देशभर में श्याम प्रेमी हर शहर में मंदिर बनाकर श्याम भक्ति में रम रहे हैं। जिस शहर में भी खाटू श्याम का मंदिर बनता है वहां के सबसे पहले मंदिर को उसे शहर के नाम के साथ वहां के नरेश का दर्जा दिया जाता है। खंडवा शहर में कर्मवीर सिटी में स्थापित इस खाटू के प्रतिमूर्ति शीश को खंडवा नरेश के नाम से जाना जाएगा। सुनील जैन ने बताया कि श्याम श्याम मंदिर स्थापना महोत्सव के अंतिम दिन मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में शहर भर के हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर बाबा के दर्शन कर  प्रसादी ग्रहण की।

हारे के सहारे आजा की रही गूंज…

इससे पूर्व शुक्रवार रात्रि को मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया था। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि भजन संध्या में बमनाला के सुप्रसिद्ध श्याम गायक नमन गोपाल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई।  उन्होंने हारे के सहारे आजा तेरा दास से पुकारे आजा… पानी है सर से ऊपर मुसीबत आन पड़ी है… हारा हूं बाबा मुझे तुझ पर भरोसा है… हम तो बाबा के सहारे चलते हैं.. आदि भजनों पर प्रस्तुति दी। देर रात तक श्याम भक्त भजनों पर झूमते रहे श्री श्याम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने और कर्मवीर सिटी में प्रतिदिन भक्तों का तांता लगा रहा। भजन संध्या में सेवादास पटेल ,खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे समाजसेवी सुनील जैन अरुण सिंह मुन्ना सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे, इस आयोजन में भाग लेने वाले समस्त श्याम प्रेमियों का राजेश डोंगरे, तपन डोंगरे, शान्तनु डोंगरे आदि ने आभार माना।

Related Articles

Back to top button