प्रदेश

अवैध रूप से रेत उत्खनन करने की सूचना मिलते ही पंहुचा प्रशासन तंत्र, मशीन छोडकर भाग माफिया

दीपक शर्मा

पन्ना १० अप्रैल ;अभी तक; अजयगढ़ तहसील अन्तर्गत लगातार रेत का अवैध उत्खनन चल रहा है। जिसमे मंत्री से लेकर संत्री तक शामिल बताये जा रहें है। हर कोई रेत के कारोबार मे शामिल हो कर पैसा कमाना चाहता है, जिससे अलग अलग स्थानो पर अवैध खदाने संचालित हो रही है।

अजयगढ क्षेत्र की जिगनी, चंदोरा में अवैध रूप से रेत का उत्खनन किया जा रहा था। जिसकी सूचना तहसीलदार को दी गई। तहसीलदार ने क्षेत्रीय आरआई तथा पटवारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये थें। आरआई पटवारी की टीम पंहुचने के बाद अवैध उत्खनन कराने वाले गुर्गे फरार हो गये। लेकिन प्रशासन की टीम ने एक एलनटी मशीन बरामद कर ली थी। जिसे चालक के सुपुर्द करके छोड दिया गया। बताया जाता है कि उक्त अवैध उत्खनन चन्दला क्षेत्र के विधायक तथा वर्तमान मे मंत्री द्वारा कराया जा रहा था।

Related Articles

Back to top button