प्रदेश

दो ट्रेनों का हुआ विस्तारिकरण, हरियाणा और पंजाब से हुई सीधी कनेक्टिविटी

महावीर अग्रवाल

मंदसौर २६ अगस्त ;अभी तक;  सांसद सुधीर गुप्ता  के प्रयासों से क्षेत्र की दो ट्रेनों का रेलवे ने विस्तारीकरण किया है।  बाद  खाटू श्याम और सालासर बालाजी धाम के भक्तों के लिए रींगस तक सीधी ट्रेन की सुविधा मिली है। साथ ही संसदीय क्षेत्र हरियाणा और पंजाब से हुई सीधी कनेक्टिविटी से जुड़ गया।

संासद गुप्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 17019 / 20 जयपुर-हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन जिसका नीमच, पिपलिया मंडी, मन्दसौर, जावरा स्टेशन पर ठहराव है, अब जयपुर से आगे रींगस, सीकर, झुंझनू चिड़ावा सिवानी होकर हिसार (हरियाणा) तक विस्तारित किया गया। वहीं ट्रेन संख्या 20973 / 74 रामेश्वरम-अजमेर एक्सप्रेस जिसका मंदसौर एवं नीमच रेल्वे स्टेशन पर ठहराव है, अब अजमेर से आगे जयपुर, रींगस, सीकर, चुरू, हनुमानगढ़, भटिंडा होकर फिरोजपुर (पंजाब) तक विस्तारित किया गया। इन ट्रेनों के विस्तारिकरण से संसदीय क्षेत्र की जनता मंे हर्ष का वातावरण है। इसके लिए सांसद सुधीर गुप्ता ने ट्रेनों की विस्तारिकरण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया है।

Related Articles

Back to top button