पानी की एक एक बूंद बचाना तथा जल को स्वच्छ रखना हम सभी का दायित्व है बजेन्द्व प्रताप सिंह

दीपक शर्मा

पन्ना १५ मई ;अभी तक;  समाचार पत्रिका द्वारा पुरे देश मे अमृतं जलमं स्वास्छमा अभियान का शुभांरभ किया गया जिसका उदेश्य जल को बचाना तथा जल स्त्रोतो को साफ रखने के लिये लोगो को प्रेरित करना है उक्त कार्यक्रम एक साथ पत्रिका समूह द्वारा पूरे देश मे प्रारंभ किया गया  है।

                               इसी कडी मे पन्ना जिला की  पत्रिका टीम द्वारा धरम सागर तालाब मे कार्यक्रम की शुरूआत की गई इस अवसर पर प्रदेश के खनिज मंत्री ब्रजेन्द्व प्रताप  सिंह मुख्य रूप से उपसिथ रहे जिन्होने कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा तालाब से कचरा निकाल कर नगर पालिका के वाहन मे डाला उन्होने कहा कि पत्रिका समूह द्वारा चलाया गया अभियान बहूत ही प्रेरणा दायक है क्यो कि जल के बिना जीवन संभव नही है इसलिये हम सभी की जिम्मेदारी है कि पानी की एक एक बूंद को सहेजना का काम साथ ही जल को स्वस्छ रखने में जल स्त्रोतो मे फैले कचरे को निकालने मे हम सभी जन सहयोग के माध्यम से कार्य करें इस दौरान उपस्थित लोगो ़द्वारा तालाब से कचरा निकाला गाया तथा नगर पालिका के वाहन मे डाला गया जल स्त्रोतो को साफ स्वच्छ रखना चाहिये यही स्त्रोत हमारे लिये स्वछ जल उपलब्ध कराते है कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री आशा गुप्ता अमित रावत राकेश शर्मा बजेश त्रिपाठी शशीकांत मिश्रातथा स्ंवय सेवी संस्थाओ के प्रतिनिधी नगर पालिका परिषद के स्वछता टीम सहित अनेक लोगा शामिल रहे ।