प्रदेश
जल जीवन मिशन के कार्यों में शिथिलता बरतने वाले ठेकेदारों पर होगी कार्यवाही
मोहम्मद सईद
शहडोल 9 सितम्बर अभीतक। जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रगति लाने प्रतिदिन शिद्दत से कार्य किए जांए, जिससे लक्ष्य अनुरूप प्रगति समय-सीमा में परिलक्षित हो सके। उक्त निर्देश अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए दिए।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने लक्ष्य अनुरूप किए गए कार्यों में अपेक्षा अनुरूप प्रगति नही होने पर कार्यपालन यंत्री को कार्यों की मॉनीटरिंग के लिए स्वयं को अपडेट करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि कार्यों में लेटलतीफी क्षम्य नही होगी। बैठक में बोर ड्रिलिंग के लंबित 100 से अधिक कार्यों को सेक्टरवार कार्यक्रम निर्धारित कर सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि अनुबंधित ड्रिलिंग ठेकेदारों के द्वारा अगर कार्य नही किया जा रहा है, तो नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत सितम्बर माह में 4 हजार हितग्राहियों के नल कनेक्शन में अब तक 829 हितग्राहियों को नल कनेक्शन का कार्य होने पर कार्य की प्रगति बढ़ाकर लक्ष्य अनुसार पूर्णता 30 सितम्बर तक करने के निर्देश दिए।
बैठक में लम्बित डीपीआर कार्य के वर्क ऑर्डर आदि के संबंध में भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के सभी परियोजनाओं के कार्य की पूर्णता के लिए ठेकेदारों के साथ बैठक कर कार्यों की पूर्णता तारीख सुनिश्चित करते हुए उसकी सघन मॉनीटरिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों की बैठक के उपरांत चरणबद्ध कार्य सुनिश्चित किया जाए। निर्धारित तिथि पर कार्य सुनिश्चित हो, इसकी सघन मॉनीटरिंग सुनिश्चित की जाए। लापरवाही मिलने पर पेनाल्टी लगाने की भी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जब तक पानी पर्याप्त मात्रा में न मिले, तब तक बोरिंग न कराएं। उन्होंने अंतर्विभागीय समस्या से प्रत्येक टीएल बैठक में अवगत कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अनूपपुर के कार्यपालन यंत्री एच एस धुर्वे, सहायक यंत्री व उपयंत्री उपस्थित थे।