प्रदेश

अग्रवाल प्रीमियर लीग महिला क्रिकेट स्पर्धा में अग्र धाकड़ की टीम विजेता रही

महावीर अग्रवाल
मंदसौर १३ अक्टूबर ;अभी तक;  अग्रवाल समाज देसी पंचायत मंदसौर द्वारा  महाराजा अग्रसेन जी की जन्म जयंती पर आयोजित पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वितीय दिवस का समारोह शुभारंभ महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर अतिथि श्री संजय अग्रवाल मुंबई, आनंद अग्रवाल पिपलिया मंडी, मुकेश गर्ग पिपलिया मंडी ,योगेश गर्ग, जितेंद्र मित्तल ,मुकेश गुप्ता, गिरीश अग्रवाल बैकरी वाला ,सुभाष गुप्ता ने किया.I  समाज के संरक्षक नरेंद्र अग्रवाल, राजमल गर्ग ,महिला मंडल अध्यक्ष बिना गर्ग, सचिव मनीषा गर्ग भी मंचस्थ थे I अध्यक्षता समाज अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने की I शुक्रवार को  अग्रवाल प्रीमियम लीग के तहत महिला वर्ग की क्रिकेट स्पर्धा हुई जिसमें चार टीम में मैदान में उतरी थी,  अग्र धाकड़ और अग्रवाल लाइनस के  मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमें अग्र धाकड़  की टीम विजेता रही  और उपविजेता का अग्रवाल लाइनस रही I  एपीएल के तहत आज 14 अक्टूबर शनिवार को महाराजा अग्रसेन मांगलिक भवन के परिसर में 8 टीमें  पुरुष एवं युवा वर्ग की मैदान उतरेगी प्रातः 7:00 बजे से दिनभर चलेगा रोचक मैच , जनसारंगी यूट्यूब चैनल पर होगा मैच का सीधा प्रसारण I
                                             इस अवसर पर अतिथि संजय अग्रवाल मुंबई ने कहा कि आज 40 वर्ष बाद मंदसौर अग्रवाल समाज से जुड़ने का फिर अवसर मिला, वास्तव में छोटे शहरों में सामाजिक आयोजन भी परिवार भाव की तरह होते हैं जो मुझे यहां देखने को मिल रहा हैं.I मुंबई जैसे महानगरों में तो इस प्रकार के आयोजन की कल्पना करना भी दूर की बात हैं.I मंदसौर अग्रवाल समाज ने मुझे आज अतिथि बनाकर आप सबसे मिलने का जो सौभाग्य प्रदान करवाया उसके लिए मैं मंदसौर अग्रवाल समाज का सदैव ऋणी रहूंगा I आपने कहा कि अग्रवाल समाज देश में सर्वाधिक टैक्स देने वाला समाज है उसके बावजूद भी कहीं ना कहीं हमारी सबकी आपसी कमजोरी के कारण जो मान सम्मान मिलना चाहिए वह नहीं मिलता हैं.I हम सबको एकजुट होकर अपनी एकता का दिखानी होगी तभी जाकर हमारा मान सम्मान कायम रहेगा I रात्रि में सांस्कृतिक मंच पर एक से बढ़कर एक अनेक प्रस्तुतियां हुई ,I
                                  शुक्रवार को महाराजा अग्रसेन मांगलिक भवन परिसर में अग्रवाल प्रीमियर लीग महिला क्रिकेट स्पर्धा में चार टीमों ने टेनिस बॉल से क्रिकेट मैच खेला,I प्रथम मैच अग्र धाकड़ एवं अग्र क्वींस के मध्य खेला गया जिसमें अग्र धाकड़ विजय रही I  द्वितीय मैच अग्र शक्ति एवं अग्रवाल लाइनस के मध्य खेला गया जिसमें अग्रवाल लाइसेंस विजय रही,I फिर फाइनल मुकाबला अग्र धाकड़ एवं अग्रवाल लाइनस के मध्य हुआ जिसमें अग्र धाकड़ की टीम  के कप्तान प्रमिला अग्रवाल एवं  अग्रवाल लाइसेंस की कप्तान रानी  सिहंल दोनों  के मध्य अतिथियों ने  ट्रांस करवाया, अग्रवाल लाइनर्स की कप्तान रानी सिंहल ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें अग्रवाल लाइनस की टीम 8  ओवर में मात्र 46 रन ही बना पाई जबकि अग्र  धाकड़ की टीम ने एक विकेट गंवाकर चार ओवर में ही 47 रन बना लिए और विजय श्री प्राप्त की अग्र धाकड़ की ओर से दर्शिका मित्तल ने 30 रन बनाकर एक विकेट लिया और मैन ऑफ़ द मैच का खिताब प्राप्त किया.I वहीं दूसरी ओर अग्रवाल लाइसेंस की खिलाड़ी ज्योति सिंहल ने 20 रन बनाएं I इस प्रकार से महिला क्रिकेट में अग्र धाकड़ की टीम विजय रही I आरंभ में खिलाड़ियों से से परिचय  समाज अध्यक्ष आशीष गुप्ता ,राजमल गर्ग, नरेंद्र अग्रवाल, सुरेश गर्ग, ओम अग्रवाल, राजेश मित्तल, राजकुमार  कबाड़ी, विमल अग्रवाल दिनेश गर्ग , अनिल अग्रवाल अनिल कबाड़ी ,दिलीप अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में उपस्थित अग्र बंधुओ ने प्राप्त किया,  I मैच में कमेंट्री टिंकू गर्ग ,राजेश गर्ग, पंकज सिंहल ने की स्कोर अंकित गर्ग ने किया.I
 य़ह जानकारी प्रवक्ता गोपी अग्रवाल ने दी.I

Related Articles

Back to top button