प्रदेश
चैरिटी के लिये इनरव्हील क्लब यूथ ने आयोजित की दो दिवसीय एग्जीबिशन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ नवंबर ;अभी तक; इनरव्हील क्लब मंदसौर यूथ द्वारा चैरिटी के लिए 2 व 3 नवंबर को एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। एग्जिबिशन का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी, समाजसेविका मंजू चौधरी, चित्रा मंडलोई, दीपा रांका व सुरेश पाटनी गोटावाला ने किया। अतिथियों को दिवाली उपहार देकर स्वागत किया।
एग्जिबिशन में 12 स्टॉल लगाए जिसमे हैंडमेड नाश्ता, हर्बल प्रोडक्ट, सूट, साड़ी, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, किचन अप्लायंसेज, राइसीन आर्ट, होम डेकोरेशन, गिफ्ट गैलरी प्रमुख थे। साथ ही कांगेन वाटर प्यूरीफायर की स्टॉल भी लगाई गई जिससे कैंसर व अन्य बीमारियां भी ठीक होती हैं इस प्यूरीफायर के डेमो भी रखवाए थे इसके साथ ही मैन एंट्रेंस पर हमने ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस पोस्टर लगवाए जिससे महिलाओं में जागरूकता आए। एग्जिबिशन के समापन पर 3 नवंबर को क्लब की पूर्व अध्यक्ष अमृता मेहता का जन्मदिवस मनाया गया। क्लब की मेंबर अर्पल जैन को बिजनेस वूमेन के तौर पर एक प्लेटफार्म दिया।
दोनो ही दिन क्लब की अध्यक्ष नुपुर पाटनी, सचिव मनीला चौधरी, कोषाध्यक्ष हिमानी मेहता, आईएसओ प्राची पोरवाल, पूर्व अध्यक्ष अमृता मेहता, रिशु पोरवाल, वैशाली कीमती, अर्पल जैन, आर्ची मुराडिया, वंशिका जैन आदि उपस्थित थे।