मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस एवं  शिक्षक प्रकोष्ठ ने की पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिक्षक के संरक्षक से मुलाकात 

महावीर अग्रवाल 

मंदसौर २३ मई ;अभी तक;  मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के एवं शिक्षक शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद दिग्विजय सिंह एवं शिक्षक कांग्रेस के संस्थापक संरक्षक श्री रामेश्वर निखरा से देवास सर्किट हाउस पर मुलाकात कर चर्चा की ।
                    पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं श्री नीखरा से शिक्षक शिक्षा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने चर्चा कर जिले की राजनीतिक स्थिति से अवगत कराया एवं चुनाव में शिक्षक शिक्षा प्रकोष्ठ द्वारा कांग्रेस को होना समर्थन देकर पूरे प्रदेश में जीत का मार्ग प्रशस्त करने हेतु आश्वस्त किया  ।
                       शिक्षक शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत एनडी वैष्णव जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष बाबूलाल भीरमा, मदन लाल गुप्ता ,बोलिया,कैलाश चंद्र मेरोठा आदि ने उपस्थित रहकर चर्चा में भाग लिया  ।
                       वही शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के संगठन प्रभारी एनडी वैष्णव,जिला अध्यक्ष राजेश कुमार पंड्या ,जिला सचिव कमल कुमार राठौर ,महेश कुमार भंडारी आदि ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह एवं मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के संरक्षक संस्थापक पूर्व सांसद श्री रामेश्वर नीखरा से पुरानी पेंशन योजना नियुक्ति दिनांक से वेतनमान अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति सहित विभिन्न मांगों पर विस्तृत चर्चा की l जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया कि 5 सूत्रीय फॉर्मूले को लेकर कांग्रेस चुनाव में जाएगी और उसमें पांचवा सूत्र पुरानी पेंशन का ही  है ।  कांग्रेस की सरकार बनते ही पहली ही मीटिंग में पुरानी पेंशन लागू करने के प्रस्ताव पारित किए जाएंगे इनके साथ ही नियुक्ति दिनांक से मूल वेतन । सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारियों को मेडिकल सहायता राशि एवं 500 में महिलाओं की तरह तृतीय चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को भी गैस सिलेंडर प्रदान किए जाए  ।  इन सभी बिंदुओं को विस्तृत चर्चा कर वजन पत्र में इन मांगों को सम्मिलित यह जाने का वचन दिया ।