जनसंपर्क के दौरान श्री सोजतिया को ग्रामीणों का मिल रहा समर्थन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ नवंबर ;अभी तक; भानपुरा। गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष कुमार सोजतिया ने अपने सतत जारी जनसंपर्क के अंतर्गत सोमवार 6 नवंबर को गरोठ क्षेत्र के ग्राम सेमली शंकर से पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क प्रारंभ किया जिसमें कालबेलिया का डेरा, कोटड़ी आखा, नारिया, परासली, धतुरिया, ऐमदी, खईखेड़ा, परा, आकली दीवान, बरखेड़ा राठौर, खजूरी पंत, पालखंदा, बोलिया मे कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष कुमार सोजतिया के साथ एवं समर्थन में पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन ने जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान ग्रामवासियों द्वारा श्री सोजतिया एवं सुश्री नटराजन का भव्य आत्मीय स्वागत किया गया।
इस दौरान सुश्री मीनाक्षी नटराजन ने जनसंपर्क सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ जी की सरकार बनते ही महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह दिए जायेंगे, 25 लाख तक का बीमारी इलाज सहायता राशि, गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा। आने वाली 17 नवंबर को पूर्व कैबिनेट मंत्री सुभाष कुमार सोजतिया जी को हाथ को पंजे का बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाने का आह्वान किया।
जनसंपर्क सभाओं को संबोधित करते हुए श्री सोजातिया ने कहा कि गत वर्ष क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसले खराब हो जाने से बिना सर्वे के कमलनाथ जी ने किसानों के खाते में मुआवजा राशि डाली थी। एंव किसानी खेत के बिजली के बिल 3 हॉर्स पावर एवं 5 हॉर्स पावर बिजली मुफ्त दी जायेगी, घेरलू बिजली का बिल 100 यूनिट माफ, 200 यूनिट हाफ ग्रामीण क्षेत्र में आवास बनाने के लिए कमलनाथ सरकार राशि बढ़ाकर ढाई लाख रुपए देने का वचन दिया है।
जनसंपर्क के दौरान ग्राम कोठड़ी आखा में कार्यकर्ताओं द्वारा श्री सोजतिया को धाईजी मां का चित्र भेंट किया। इस दौरान श्री सोजतिया ने भावुक होकर कहा कि ऐसा लगा जैसे मेरी माँ मुझे आशीर्वाद देने खुद आ गई हो, क्योंकि एक बेटे के लिए उसकी मां का आशीर्वाद उसके संघर्ष को विजयपथ की ओर निश्चित ही ले जाता है।