विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता को लेकर स्वास्थ विभाग ने निकाली रैली, कलेक्टर को लगाया गया रेड रिबिन
दीपक शर्मा
पन्ना २ दिसंबर ;अभी तक; विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ, वी एस उपाध्याय व नोडल अधिकारी जिला एड्स नियंत्रण एवं रोकथाम ईकाई पन्ना डा प्रतीश ठाकुर के मार्गदर्शन में स्वास्थ विभाग के कर्मचारीयो ने लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकाली तत्पश्चात् कलेक्टर कार्यालय पंहुचकर रेड रिबिन लगाकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया।
ज्ञात हो कि एड्स फैलने के एच आई वी/एड्स संक्रमण के चार कारण जैसे एच आई वी संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संपर्क बनाना, संक्रमित व्यक्ति को लगाये गये इन्जेक्शन के द्वारा उसी से दूसरे को लगाना आदि, कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी प्रतीश ठाकुर, जिला डी सी एम संजय अहिरवार, जिला आईं सी टी सी सुपरवाइजर के के चतुर्वेदी, आई सी टी सी कॉउंसलर प्रभात मिश्रा, अखिलेश श्रीवास डापकू से एम एन डी अनिल मेहदेले, लेखपाल राजीव असाटी, के द्वारा कार्यक्रम में सहयोग किया गया, दर्शना महिला कल्याण समिति से हरिओम अग्रवाल परियोजना प्रवंधक, देवेन्द्र पटेरिया कार्यक्रम में उपस्थित रही।