प्रदेश
श्री आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ धाम में प्रभु उवसग्गहरं पार्श्वनाथजी का जन्म कल्याणक मनाया गया
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १२ दिसंबर ;अभी तक; दिनांक 9 से 15 दिसम्बर तक चन्द्रपुरा मेन रोड़ स्थित श्री आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ धाम में 8 दिवसीय भव्यातिभव्य अंजनशाला का प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन नवनिर्मित तीर्थ स्थल पर किया जा रहा है। श्री आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस महामहोत्सव में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकायें सहभागिता कर रहे है। तीर्थ स्थल के प्रेरक आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वरजी म.सा. की पावन प्रेरणा व तीर्थ मार्गदर्शक आचार्य श्री सौम्यचंद्रसागरजी सूरिश्वरजी म.सा. एवं अन्य तीन आचार्यों प.पू. श्री धैर्यचन्द्रसागरजी म.सा. की पावन निश्रा में प्रतिदिन नवनिर्मित तीर्थ स्थल पर 8 दिवसीय समारोह का आयोजन हो रहा है। महामहोत्सव के चतुर्थ दिवस मंगलवार को प्रभु पार्श्वनाथजी का जन्म कल्याण महोत्सव मनाया गया।
55 फीट ऊँचाई की सर्पराज शोभित जिनालय में मूलनायक के रूप में उवसग्गहरं पार्श्वनाथ का मनमोहक प्रतिमा एवं आचार्य श्री आर्यरक्षितसूरिराज की गुरूमूर्ति के साथ ही अन्य देवदेवियों की मूर्ति प्रतिष्ठा हेतु यह महामहोत्सव हो रहा है। इस महामहोत्सव के चतुर्थ दिवस आचार्य श्री अशोकसागरजी म.सा. व अन्य आचार्यगणों की पावन निश्रा में प्रभु पार्श्वनाथजी का जन्म कल्याणक महोत्सव प्रातः 9 बजे से दोपहर तक विधि पूर्वक मनाया गया। विधिकारक अरविन्द चौरड़िया व उनके साथ मंदसौर पधारे अन्य विधि कारकों ने जन्मकल्याणक की पूजा विधि सम्पन्न कराई। नवनिर्मित मंदिर परिसर में वामा माता के पंडाल में जन्म कल्याणक की विधि संपन्न कराई गई। इसके बाद तीर्थ स्थल पर बनाई गई वाराणसी नगरी के विशाल पंडाल में प्रभुजी का जन्म कल्याणक उत्सव मनाया गया। जिसमें 56 दिककुमारी के रूप में मंदसौर की बालिकाओं ने मेरु पर्वत की आकृति पर प्रभु पार्श्वनाथ जी की चलित प्रतिमा रखकर उसका 250 बार अभिषेक किया। पूजा विधान एवं जन्म कल्याणक उत्सव में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाये शामिल हुए और उन्होंने जन्मकल्याण उत्सव में भागीदारी करने का धर्मलाभ लिया।
दोपहर पश्चात मंदिर परिसर में नूतन दिन बिम्बो, गुरूमूर्ति एवं देव देवी प्रतिमाओं का 18 अभिषेक भी किया गया। जिसका धर्मलाभ बोली द्वारा भाग्यशाली परिवारों ने प्राप्त किया। चतुर्थ दिवस प्रातःकाल से लेकर सायंकाल तक हुई नवकारसी व स्वामिवात्सल्य कराने का धर्मलाभ लक्ष्मीलालजी विपुलकुमार नाहर परिवार की ओर से ज्ञानचंद जैन, अजीत जैन, विशाल नाहर (संगीतकार), सौरभ, मोहित, यश, कुशाग्र, मोहित नाहर परिवार ने लिया।
आज वैभव बागमार की भक्ति संगीत का कार्यक्रम होगा– महोत्सव के पंचम दिवस बुधवर को सायं 7.30 बजे नवनिर्मित आर्यरक्षित सूरि तीर्थ धाम में देश के सुप्रसिद्ध संगीतकार वैभव वागमार (जैन) की भक्ति संगीत का कार्यक्रम होगा। देश के कई मंचों पर श्री वैभव वागमार अपनी प्रस्तुति दे चुके है। रतनलालजी मोहनबाई खमेसरा की स्मृति में भक्ति संगीत कार्यक्रम कराने का धर्मलाभ प्राप्त किया तथा राजेन्द्र खमेसरा, मुकेश खमेसरा ने सभी भक्ति संगीत कार्यक्रम में शामिल होने की विनती की है।
ये थे कार्यक्रम में उपस्थित – चतुर्थ दिवस मंगलवार को हिम्मत लोढ़ा, मीना लोढ़ा, अभिषेक खमेसरा, पूर्वी खमेसरा ने प्रभुजी के जन्मकल्याणक की पूजा के विधान में बैठने का धर्मलाभ लिया। इस अवसर पर समाजसेवी रमेश डालर, पूर्व पार्षद नेमकुमार पोरवाल, योगेश पटेल, श्री आर्यरक्षित सूरिधाम जैन तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष शांतिलाल लोढ़ा (हिम्मत होम), उपाध्यक्ष मुकेश खमेसरा, सचिव दिलीप डांगी, सहसचिव दिलीप कुमार संघवी, कोषाध्यक्ष अनिल संघवी, ट्रस्टीगण लक्ष्मीलाल भण्डारी, नेमकुमार संघवी, विरेन्द्र भण्डारी, समाजसेवी हिम्मत लोढ़ा, कपिल भण्डारी, शैलेन्द्र भण्डारी, अभिषेक खमेसरा, चेतन खमेसरा, धर्मेन्द्र खमेसरा मूर्तिपूजक श्रीसंघ अध्यक्ष अरविन्द बोथरा, समाजसेवी राजेन्द्र खमेसरा, रमेश जैन डालर, विपिन संघवी, सुरेन्द्र भण्डारी, अजीत संघवी, सुनील दक अभिषेक ट्रेवल्स, सुनील तलेरा, छोटेलाल जैन, रखबचंद जैन किर्लोस्कर, भरत संघवी, प्रदीप छाजेड, महेन्द्र मालपुरिया, सुशील संघवी, विपिन संघवी, सुरेन्द्र भण्डारी, अजीत संघवी, सुनील दक अभिषेक ट्रेवल्स, सुनील तलेरा, छोटेलाल जैन, रखबचंद जैन किर्लोस्कर, भरत संघवी, प्रदीप छाजेड, महेन्द्र मालपुरिया, सुशील संघवी सहित कई गणमान्य नागरिकगण शामिल हुए।
आज वैभव बागमार की भक्ति संगीत का कार्यक्रम होगा– महोत्सव के पंचम दिवस बुधवर को सायं 7.30 बजे नवनिर्मित आर्यरक्षित सूरि तीर्थ धाम में देश के सुप्रसिद्ध संगीतकार वैभव वागमार (जैन) की भक्ति संगीत का कार्यक्रम होगा। देश के कई मंचों पर श्री वैभव वागमार अपनी प्रस्तुति दे चुके है। रतनलालजी मोहनबाई खमेसरा की स्मृति में भक्ति संगीत कार्यक्रम कराने का धर्मलाभ प्राप्त किया तथा राजेन्द्र खमेसरा, मुकेश खमेसरा ने सभी भक्ति संगीत कार्यक्रम में शामिल होने की विनती की है।
ये थे कार्यक्रम में उपस्थित – चतुर्थ दिवस मंगलवार को हिम्मत लोढ़ा, मीना लोढ़ा, अभिषेक खमेसरा, पूर्वी खमेसरा ने प्रभुजी के जन्मकल्याणक की पूजा के विधान में बैठने का धर्मलाभ लिया। इस अवसर पर समाजसेवी रमेश डालर, पूर्व पार्षद नेमकुमार पोरवाल, योगेश पटेल, श्री आर्यरक्षित सूरिधाम जैन तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष शांतिलाल लोढ़ा (हिम्मत होम), उपाध्यक्ष मुकेश खमेसरा, सचिव दिलीप डांगी, सहसचिव दिलीप कुमार संघवी, कोषाध्यक्ष अनिल संघवी, ट्रस्टीगण लक्ष्मीलाल भण्डारी, नेमकुमार संघवी, विरेन्द्र भण्डारी, समाजसेवी हिम्मत लोढ़ा, कपिल भण्डारी, शैलेन्द्र भण्डारी, अभिषेक खमेसरा, चेतन खमेसरा, धर्मेन्द्र खमेसरा मूर्तिपूजक श्रीसंघ अध्यक्ष अरविन्द बोथरा, समाजसेवी राजेन्द्र खमेसरा, रमेश जैन डालर, विपिन संघवी, सुरेन्द्र भण्डारी, अजीत संघवी, सुनील दक अभिषेक ट्रेवल्स, सुनील तलेरा, छोटेलाल जैन, रखबचंद जैन किर्लोस्कर, भरत संघवी, प्रदीप छाजेड, महेन्द्र मालपुरिया, सुशील संघवी, विपिन संघवी, सुरेन्द्र भण्डारी, अजीत संघवी, सुनील दक अभिषेक ट्रेवल्स, सुनील तलेरा, छोटेलाल जैन, रखबचंद जैन किर्लोस्कर, भरत संघवी, प्रदीप छाजेड, महेन्द्र मालपुरिया, सुशील संघवी सहित कई गणमान्य नागरिकगण शामिल हुए।