छत्रसाल आवासीय विधापीठ की नवनिर्मित बाउंडरी वाल व वाचनालय का लोकार्पण
दीपक शर्मा
पन्ना २० दिसंबर ;अभी तक; विद्या भारती के मध्य क्षेत्र के सह संगठन मंत्री डॉ आनंद राव पारधी एवं संत अयोध्या दास जी महाराज के कर कमलों से सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरुषोत्तमपुर पन्ना की सांसद निधि से प्रदत राशि के द्वारा नवनिर्मित बाउंडरी वाल का लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुआ। मंत्र उच्चारणों एवं वैदिक विधि के द्वारा पूज्य अरुण गंगेले द्वारा विधि विधान से कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। इसके पश्चात विधायक निधि से प्रदत राशि द्वारा अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण भी किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ववलन तथा अतिथि परिचय के साथ किया गया।इस दौरान निर्माण कार्य मे लगें सभी श्रमिको को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ आनंद राव ने कहा कि सरस्वति शिशु मंदिर विद्यालय मे पढने वाले बच्चो को शिक्षा के साथ साथ सनातन संस्कृति एवं संस्कारो को प्रदान करते है। जिससे उक्त बच्चे आंगे चल कर समाज को ऐक नई दिशा देने का कार्य करते है। सरस्ती शिशु मंदिर मे मुफ्त रूप से शिक्षा एवं संस्कार दिये जाते है तथा समाज के गरीब वर्ग के बच्चो को बराबर का अवसर प्रदान करते है। इस अवसर पर मंचासीन लक्ष्मीकांत शर्मा प्रांत समरसता प्रमुख एवं शिवानंद सिंहा सह प्रांत प्रमुख विद्या भारती भी रहे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन समिति के वरिस्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश चन्दपुरिया ने किया।
लोकार्पण कार्यक्रम में सतना विभाग के विभाग कार्यवाह रमेश पटेल विभाग समन्वयक हरिराम तिवारी छतरपुर जिला सचिव मणिकांत गुप्ता जिला सचिव पन्ना पंकज गुप्ता जिला संयोजक हिन्दू जागरण लालू शर्मा नगर कार्यवाह शैलेन्द्र चंदेल पत्रकार एकता मंच के जिला अध्य्क्ष शिवकिशोर पांडेय सुशांत चौरसिया अमित राठौर रिंकू तिवारी सरस्वती शिशु मंदिर समिति के वरिस्ठ सदस्य छोटेलाल साहू राजेश गौतम धर्मेंद्र नामदेव सचिन जैन सुरेश शिवहरे अशोक गुप्ता मनोज ओमरे इंद्रपाल सिंह देवेश शर्मा आशु जैन प्रगति पटेरिया अमर सिंह देवेंन्द्र यादव अरुण शर्मा मनीष शर्मा वार्ड पार्षद अप्पो मजूमदार नन्दिनी गौर कांति अहिरवार आदि। कार्यक्रम का सफल संचालन व्यवस्थापक इंजीनियर योगेन्द्र भदौरिया द्वारा किया गया।