प्रदेश
सेंट थॉमस विद्यालय में हर्षो- उल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस का त्यौहार
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २३ दिसंबर ;अभी तक; सेंट थॉमस विद्यालय में विद्यार्थियों ने रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत देते हुए क्रिसमस का त्यौहार मनाया । सर्वप्रथम श्री जस्टिन ने फादर लॉरेंस, श्रीमती लुलु जोसेफ ने सिस्टर ज्योतिस, श्रीमती पायल जोशी ने सिस्टर निर्मला, हेड बॉय देवांशु संगतानी ने फादर वीरेंद्र, वाइस हेड बॉय सार्थक भटनागर ने सिस्टर क्रिस्टीना व क्रिती चंदवानी ने सिस्टर मिनोती का स्वागत पुष्पगुच्छों से किया।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओ द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना नृत्य से हुई । साथ ही गीत संगीत ,नृत्य के साथ विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रभु यीशु के जन्म उत्सव पर आधारित आकर्षक नृत्य- नाटिका प्रस्तुत करी । इस अवसर पर विद्यालय द्वारा मैनेजमेंट सदस्यों, शिक्षक- शिक्षिकाओं ,सहायक कर्मचारीओ व कक्षावार विद्यार्थियों हेतु लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया । इसके साथ ही विद्यार्थियों द्वारा स्टार मेकिंग, बिना उपयोगी वस्तुओं से कक्षावार क्रिसमस ट्री, कार्ड मेकिंग आदि प्रतियोगिताओ में विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया ।
फादर लॉरेंस ने अपने संबोधन में प्रत्येक धर्म में भगवान के प्रतीक संतों के जन्म के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए संतो के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन पर चलने हेतु प्रेरित की भी किया । प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस ने सभी को क्रिसमस त्योहार की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम के आयोजन समिति के सदस्यों व विद्यार्थियों की सराहना की । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ट शिक्षिका श्रीमती डोरिस मैथ्यू, श्रीमती निधि शर्मा ,छात्रा प्रियंका नेहलानी और छात्र क्रिशिव जोशी ने किया । श्रीमती अनीता नेहलानी ने स्वागत भाषण व आभार प्रदर्शन श्रीमती गुरप्रीत चावला एवं छात्रा राजेश्वरी कश्यप ने किया । उक्त जानकारी संस्था की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. संगीता सिंह रावत ने दी ।