प्रदेश
अबकी बार खरगोन बड़वानी जिलों से एक भी मंत्री नहीं, कमलनाथ सरकार में दो कैबिनेट मंत्री बने थे
प्रदीप सेठिया
बड़वाह २५ दिसंबर ;अभी तक; आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग बाहुल्य अविभाजित खरगोन जिले का ही एक हिस्सा बड़वानी था खरगोन जिले में 6 तथा बडवानी जिले में 4 दोनों मिलाकर कुल 10 विधानसभा क्षेत्र है। वर्तमान भाजपा की मोहन सरकार में एक भी मंत्री को अवसर नहीं मिला है जबकि यहां भाजपा से तीन विधायक खरगोन जिले से तथा बडवानी से एक विधायक चुनकर गए हैं।
प्रदेश में जब 1993 एवं 1998 में कांग्रेस की दिग्विजय से सरकार बनी थी उसे समय कद्दावर नेता स्वर्गीय सुभाष यादव खरगोन जिले के कसरावद विधानसभा क्षेत्र से चुनकर आए थे उन्हें उपमुख्यमंत्री पद से तथा महेश्वर की विधायक डॉक्टर विजयलक्ष्मी साधौ को कैबिनेट मंत्री पद से नवाजा गया था। सन 2018 में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने स्वर्गीय सुभाष यादव के सुपुत्र सचिन यादव एवं खरगोन जिले की ही महेश्वर विधायक डॉ विजयलक्ष्मी साधौ दोनों को कैबिनेट मंत्री पद से नवाजा था सन 2013 से 18 के बीच भाजपा की शिवराज सरकार ने खरगोन के विधायक बालकृष्ण पाटीदार को राज्य मंत्री बनाया था 2020 में पु न भाजपा की शिवराज सरकार बनने पर बड़वानी विधायक प्रेम सिंह पटेल को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया गया।
वर्तमान विस्तार में खरगोन बड़वानी की 10 सीटों में से एक को भी मंत्रिमंडल में अवसर नहीं मिलने पर क्षेत्र के लोगों को निराशा जरूर हुई है। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर भारी भरकम एवं कैबिनेट मंत्री के दो-दो पद मिले थे विधायकों को उम्मीद है कि भविष्य में होने वाले विस्तार में इस क्षेत्र के विकास के लिए मंत्रिमंडल में अवसर जरूर मिलेगा