जबलपुर कमिश्नर श्री वर्मा ने अनेक स्थानों पर जांच के दौरान अवैध उत्खनन करते हुए पाया
आनंद ताम्रकार
बालाघाट ५ जनवरी ;अभी तक; जबलपुर संभाग आयुक्त श्री अभय वर्मा ने कल बालाघाट पहुंचकर जिले में चल रहे अवैध उत्खनन किये जाने के संबंध में उत्खनन स्थल रेत घाट पहुंचकर जांच की।
जांच की यह कार्यवाही आज सुबह तक चलती रही कमिश्नर श्री अभय वर्मा के साथ पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट श्री संजय सिंह एवं मुख्य वन संरक्षक बालाघाट तथा मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे।
कमिश्नर श्री वर्मा ने चिचोली,खैरी,अतरी रेत घाट सहित अन्य स्थानों पर जांच की तथा जांच के दौरान अवैध उत्खनन करते हुए पाया। जिसमें उन्होंने पाया की सीमांकित क्षेत्र के अतिरिक्त अन्य अतिरिक्त क्षेत्रों से रेत उत्खनन किया जा रहा था।
उन्होने ऐसे 20 क्षेत्रों में भी जांच की जिनमें अवैध उत्खनन कार्य किया जा रहा था जांच के दौरान अवैध उत्खनन कार्य में लगी लगभग 18 पोकलैंड मशीन जेसीबी मशीन तथा लोडेड डंपर भी जब्त करने के निर्देश दिये है।
बालाघाट सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए जांच की कार्यवाही से अवगत कराया और किसी भी तरह से गैरकानूनी तरीके से उत्खनन की कार्यवाही नहीं चलने दी जायेगी।
यह उल्लेखनीय है की मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश दिनांक 20/12/2023 के निर्देश पर संभागीय आयुक्त जबलपुर संभाग की अध्यक्षता में माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण एनजीटी मध्य जोन भोपाल द्वारा विचाराधीन प्रकरण क्रमांक 170/2023 के संबंध में दिनांक 07/12/2023 को पारित आदेश के संदर्भ में बालाघाट जिले में अवैध उत्खनन से संबंधित जांच हेतु समिति गठित की गई थी उसी परिप्रेक्ष्य में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।