प्रदेश
जिला चिकित्सालय मे भारी अव्यवस्थाए, पर्चा बनवाने मे भी हो रही लोगो को परेशानी
दीपक शर्मा
पन्ना १० जनवरी ;अभी तक; वर्तमान समय मे जिला चिकित्सालय में भारी अव्यवस्थाए देखी जा रही है। ओपीडी काउन्टर पर बैठे ठेकेदार के कर्मचारीयो द्वारा गरीब मरीजो को भारी परेशान किया जाता है तथा समय से सुविधाए उपलब्ध नही कराई जाती है। सौ किलोमीटर दूर कल्दा से नशबंदी करवाने आई महिलाओ के पर्चा आशा, सुपर वाईजर के द्वारा बनवाये जा रहे थे, लेकिन ओपीडी काउन्टर पर बैठ कर्मचारीयो द्वारा भारी परेशान किया गया।
बडी मुश्किल से उक्त महिलाओ के पर्चे बनाये गये, लोगो का कहना है कि यह प्रतिदिन की समस्या है तथा लोगो को अनावश्यक ओपीडी काउन्टर पर परेशान किया जाता है। इस संबंध मे सिविल सर्जन को भी अवगत कराया गया। लेकिन उसके बावजूद व्यवस्था नही सुधरी है। स्थानीय लोगो ने जिला अस्पताल की ओपीडी व्यवस्था सुधारे जाने की मांग की है।