लिव इन में रह रही युवती ने फांसी लगाकर जान दी, लिखा सुसाइड नोट
मयंक शर्मा
खंडवा १३ जनवरी ;अभी तक; गुरुवार देर रात एक आदिवासी युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अपने भाई के साथ यहा शहर के राजेंद्र नगर में किराए के मकान में रहती थी। पुलिस ने शव बरामद कर जिला अस्पताल भेजा, जहां शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम हुआ। मृतका ज्योति उईके (25) एसएन कॉलेज में एमए फायनल
ईयर की छात्रा थी। उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। सुसाइड के पीछे प्रेम-प्रसंग की वजह बताई जा रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी बलराम राठौड़ ने बताया कि युवती के कमरे से मिले सुसाइड नोट में बलवाड़ा निवासी विजय अजनार पर शादी का आश्वासन देकर शारीरिक शोषण और परेशान प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। पत्र और परिजनों के बयान के आधार पर विजय को गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध धारा 306 भादवि में प्रकरण दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
श्री राइौर ने बताया कि करीब पांच साल से लव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद युवती से बेवफाई करने वाले आरााोपी युवक को गिरफतार कर लिया हैा युवक द्वारा शादी से इनकार करने पर युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी । पुलिस ने युवती के सुसाइड नोट और परिजनों के बयान के आधार पर आरोपित युवक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है ।युवती उच्च शिक्षा के लिए खंडवा में अपने भाइयों के साथ किराए के मकान में रह रही थी। आत्महत्या की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शव बरामद कर जिला अस्पताल भेजने पर शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम हुआ।
मृतका ने सुसाइड नोट में लिखाा कि ग्राम बलवाड़ा निवासी विजय अजनारे पर बेवफाई का आरोप लगाया है। युवती ने लिखा है कि पांच साल से दोनों एकदूसरे को जानते हैं। युवक भी पढ़ाई के लिए खंडवा में रह रहा है। युवक द्वारा शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ शारीरिक शोषण भी किया और बाद में शादी से मना कर दिया। इसके चलते वह आत्मघाती कदम उठाने को विवश हुई है।
पुलिस के अनुसार युवती एसएन कालेज में एमए फायनल की छात्रा थी। वह राजेंद्र नगर क्षेत्र में अनिल मालवीय के मकान में किराए से रहती थी। गुरुवार दोपहर के समय उसने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगा ली। इस दौरान भाई अभिषेक कम्प्यूटर क्लास गया था। दोपहर को लौटने पर बहन को आवाज दी। उसने दरवाजा नहीं खोला। बाद में खिड़की से देखा तो बहन फंदे पर लटकी हुई नजर आई।