जिला स्तरीय जनसुनवाई आज गरोठ में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगी

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 11 दिसंबर  ;अभी तक;  कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक एवं आरओ बैठक सुशासन भवन के सभा कक्ष में आयोजित की गई।
                                          बैठक के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने गरोठ एसडीएम एवं सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई गरोठ मुख्यालय पर आयोजित होगी। जनसुनवाई सुबह 11 बजे शुरू होगी। जो की दोपहर 1 बजे तक चलेगी। उक्त जनसुनवाई में आने वाले सभी लोगों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जाएगा। सभी एसडीएम इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें की रेलवे दोहरीकरण के अंतर्गत जिस भी भूमि का सीमांकन किया जाना है यह कार्य जल्दी पूर्ण करें। अवैध अतिक्रमण हटवाने, लंबित सीमांकन के मामले का तुरंत निराकरण करें। स्वास्थ्य विभाग फीवर क्लिनिक को एक्टिव करें। कृषि विभाग इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें कि, जिले में खाद की कमी न हो। खाद के संबंध में रिपोर्ट प्रतिदिन भेजें। सभी एसडीएम जनसुनवाई के प्रकरण, सीएम किसान कल्याण योजना के आवेदन, आरसीएमएस पोर्टल पर लंबित प्रकरण के मामलों का तुरंत निराकरण करें। आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए समरी रिवीजन का कार्य प्रारंभ करें। बैठक के दौरान सभी जिलाधिकारी, सभी एसडीएम, तहसीलदार मौजूद थे।