कुमावत समाज ने भगवान श्री विश्वकर्मा की जंयती धूम धाम से मनाई, चल समारोह निकला
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २२ फरवरी ;अभी तक; विश्व के निर्माता भगवान विश्वकर्मा जयंती पूरे शहर में धूम धाम से मनाई गई। नगर में कुमावत समाज के तत्वाधान में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर नगर में चल समारोह निकाला जो प्रमुख मार्गो से होकर गुजरा। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।
क्षत्रिय मेवाडा कुमातव समाज के तत्वाधान में गुरूवार को विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। इस दौरान नयागांव चारभूजानाथ मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया और पूरे मोहल्ले में फ्लैक्स लगाए गए। सुबह से ही भगवान विश्वकर्मा जयंती को लेकर मंदिर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन समाजजनों की मौजूदगी में संपन्न हुए। इसमें भगवान का अभिषेक हुआ व महाआरती की गई। प्रातः 10 बजे के बाद चारभूजानाथ मंदिर से समाजजनों की उपस्थिति में देव विमान में विराजित भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा बैंड, बाजे, ढोल व आतिशबाजी के साथ निकली। जो नयागांव के मुख्य चैराहो, नरसिंहपुरा क्षेत्र, भागवत नगर, हनुमान नगर, रेवास देवडा रोड रामटेकरी, नरसिंहघाट अखाड़ा रोड़ होते हुए पुनः मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभा यात्रा में महिलाएं लाल रंग की चूनरी ओढे़ चल रही थी तो वही युवा नाचते गाते हुए चल रहे थे। नगर के प्रमुख मार्गों से निकली भगवान विश्वकर्मा शोभायात्रा का विभिन्न मंदिरों पर विभिन्न समाजजनों द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा की आरती की व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा का स्वागत कई संगठनों ने किया। सीताराम वानर सेना कुमावत ग्रुप ने रामजानकी मंदिर परिसर में संतरों का विरतण कर चल समारोह का स्वागत किया तो वही कुमावत महासभा परिवार ने भागवत नगर चैराहे पर पुष्प वर्षा कर समाजजन का स्वागत किया।
इस अवसर पर विश्वकर्मा महोत्सव के अध्यक्ष कन्हैयालाल टांक कुमावत, राजेश सिरोठा, विष्णु मोरवार, कन्हैयालाल भोभरिया, दिलीप छापोला, गोपाल खनाडिया, सत्यनारायण घोडेला, कन्हैयालाल खुवार, अर्जुन माण्डेला, कोमल पालडिया, रूपलाल बाथरा, वर्दीचंद छापरवाल, रमेश सिरोठा, कंवरलाल माण्डेला, लक्ष्मीनारायण टांक, कन्हैयालाल मांडेला, रमेश गोटवार, पुष्कर पडियार, बलराम अडानिया पटेल, ओम कुमावत, उंकारलाल टांक, विपुल कुमावत, राजकुमार कुमावत, सुनील कुमावत, अर्जुन कुमावत, अशोक कुमावत, गोपाल कुमावत, रंगेश कुमावत, हेमन्त कुमावत, राजु कुमावत, बाबुलाल कुमावत, अजय कुमावत आदि बडी संख्या में कुमावत समाज जन उपस्थित थे।