प्रदेश

छात्रावास अधीक्षिका की तानाषाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्ञापन

दीपक शर्मा

पन्ना १३ मार्च ;अभी तक; जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में किस कदर मनमानी तानाषाही धांधली और भ्रष्टाचार को अंजाम देकर छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। इसका जीता जागता नमूना फिर सामने आया है।

जिला मुख्यालय पन्ना के इंद्रपुरी कॉलोनी में संचालित अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास के संबंध में छात्रा हीरामणि कोरी निवासी ग्राम भुंडा तहसील अजयगढ़ के द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा जुलाई 2023 में आवेदन किया गया था, मेरिट सूची में नाम आने पर अधीक्षिका वंदना पटेरिया द्वारा छात्रा को बुलाया गया। लेकिन बाद में नाम नहीं आने की बात कह कर मना कर दिया गया। छात्रा ने कई बार अधीक्षिका से निवेदन किया लेकिन उसे छात्रावास में नहीं रखा गया। अधीक्षिका छात्रा के नाम पर प्रतिमाह 1395 रुपए फर्जी तरीके से डकारती रही। पेपर नजदीक आने पर छात्रा ने एक बार फिर निवेदन किया कि वह 30 किमी दूर से पेपर देने कैसे आएगी और जाएगी लेकिन अधीक्षिका ने फिर इनकार कर दिया। परेशान होकर छात्रा हीरामणि कोरी ने 13 मार्च को आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी आरके सतनामी और कलेक्टर हरजिंदर सिंह को शिकायती आवेदन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। मामला संज्ञान में आने के बाद भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री एडवोकेट संजय अहिरवार के द्वारा भी उक्त मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम शिकायती आवेदन सौंपा गया है।

Related Articles

Back to top button