जैन मूल बहू मण्डल का होली मिलन समारोह आयोजित हुआ
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर, २० मार्च अभीतक । जैन मूल बहू मण्डल मंदसौर के इस सत्र के कार्यकाल की अंतिम मीटिंग एवं होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें सभी सदस्याओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जैन मूल बहू मण्डल की संस्थापक अध्यक्ष शशि मारू ने आधुनिकता के दौर में हम व्यस्तता के चलते त्योहारों, धार्मिक आयोजनों से दूर होते जा रहे हैं। ऐसे आयोजन समाज में मेल-मिलाप तो बढ़े ही साथ ही संगठनात्मक एकता भी बढ़ेगी। आपने अध्यक्ष कुसुम मारू का कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि इस वर्ष धार्मिक कक्षाएं संचालित की जिसमें कई महिलाओं ने जैन धर्म के बारे में ज्ञान अर्जित किया है। तथा अनेक धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।
जैन मूल बहू मण्डल अध्यक्ष कुसुम मारू ने कहा कि सामाजिक एवं धार्मिक कार्य करने से सुखद अनुभूति होती है। ऐसे आयोजन से जुड़े रहने से आने वाली पीढ़ी भी हमारे संस्कारों, परंपराएं, धार्मिक आयोजनों को जान सकेगी। आपने कहा कि वर्ष भर की गई गतिविधियों में सभी सदस्याओं का सहयोग मिला है। आपने संस्था द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी भी प्रदान की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मंगलाचरण रीना चोपड़ा व प्रियंका ने प्रस्तुत किया। सभी को टाइटल भी दिए गए। साथ ही अनेक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में जैन मूल बहू मण्डल मंदसौर की सदस्याएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन सपना मारू ने किया एवं आभार विभा मारू ने माना।