सरपंच, सचिव का बडा कारनामा निजी भूमि मे करा दिये गये तालाब तथा सडक के निर्माण कार्य

दीपक शर्मा

पन्ना ६ जनवरी ;अभी तक; पन्ना जिले मे मनमाने ढंग से कार्य किये जा रहें है तथा आम आदमी भारी परेशान है इसी प्रकार का मामला गुनौर जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत सथनिया का प्रकाश मे आया है।

आवेदक भदई राम चौधरी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के नाम दिये गये आवेदन मे बताया कि मेरी निजी आरआजी जमीन 1528/5 एकड स्वंय की भूमि है तथा मै उक्त भूमि का स्वामी हूॅ उसके बावजूद ग्राम पंचायत सथनिया निर्माण एजेन्सी सरपंच सचिव द्वारा अवैध रूप से मेरी निजी जमीन पर मनरेगा मद के अन्तर्गत पुलिया रोड एवं तालाब का निर्माण कराया जा रहा है। जबकी उक्त निर्माण कार्य शासकीय भूमि मे कराये जाना चाहीए उक्त निर्माण कार्य को रोकने हेतु मेरे द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुनौर तथा तहसीलदार गुनौर को अनेको बार आवेदन दिये है। उसके बावजूद कोई कार्यवाही नही की गई। और  न ही निर्माण कार्य रोके जा रहे है, दूसरी ओर सरपंच सचिव द्वारा अनावश्यक दबाव डालकर गलत तरीके से नाम कराकर मुझे परेशान किया जा रहा है तथा मेरे जीवन यापन के लिए पांच एकड की जमीन है जिसमे खेती करके अपने परिवार का उदर पोषण करता हू। उसके बावजूद सरपंच सचिव द्वारा दबंग तरीका से कार्य किया जा रहा है। साथ ही शासकीय राशि का दुरपयोग किया जा रहा है। आवेदक ने संबंधित मामल मे संबंधितो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।