प्रदेश

युवती ने पहले दोस्ती कर बनाया वीडियो, फिर वायरल करने की धमकी देकर ऐंठ लिए रुपए

मोहम्मद सईद
शहडोल, 21 मार्च अभीतक। शातिर दिमाग युवती ने एक पुरुष को पहले दोस्ती के माया जाल में फसाया और उसके बाद वह उसे मौज मस्ती का सब्ज बाग दिखाकर सुनसान स्थान पर ले गई। लेकिन जैसे ही यह दोनों वहां पहुंचे तभी उसने अपने दो अन्य साथियों को वहां चुपके से बुला लिया और इस पुरुष के साथ आपत्तिजनक स्थिति का वीडियो बना लिया।
                          इस शातिर दिमाग युवती ने इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उस व्यक्ति से रुपए भी ऐंठ लिए। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत जब पुलिस से की तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस शातिर दिमाग युवती और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य महिला आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। घटना धनपुरी की है।
                            इस संबंध में धनपुरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 मार्च को फरियादी रामकुमार परते उम्र 56 साल निवासी बंगवार कॉलोनी ने थाना धनपुरी में आकर एक आवेदन पत्र दिया कि गीता तिवारी ने अपने साथी अभिषेक सिंह व एक अन्य महिला के साथ मिलकर षडयंत्र पूर्वक उसका वीडियों बना लिया है और वीडियो को वायरल करने का भय दिखाकर मुझसे पचास हजार रूपये ले लिये हैं। फरियादी रामकुमार ने पुलिस को यह भी बताया कि इसके अलावा यह लोग एक लाख रूपये की माँग कर रहे हैं। वे यह भी बोल रहे थे कि अगर किसी को बताया तो तुझे जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने बताया कि रामकुमार की शिकायत पर आरोपी गीता तिवारी, अभिषेक सिंह व एक अन्य महिला के विरूद्ध धारा 384, 385, 388ए 506, 120बीए 34 ता.हि. 3(2) (वी) एससी एसटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
                               मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक द्वारा एसडीओपी धनपुरी एवं थाना प्रभारी धनपुरी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। इस टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की तो इनके उमरिया में होने की सूचना लगी। इसके बाद।पुलिस टीम व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सायबर सेल की मदद से आरोपी गीता तिवारी पति उमाशंकर तिवारी उम्र 40 साल निवासी बंगबार कॉलोनी एवं अभिषेक सिंह पिता स्व. बाबूलाल सिंह उम्र 25 साल निवासी नवाटोला थाना कोतमा जिला अनूपपुर को दिनांक 20 मार्च को ही गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 25 हजार 7 सौ रूपये जप्त कर लिए गये है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति बंगवार कॉलोनी का कर्मचारी है जबकि आरोपी गीता तिवारी के विरूद्ध थाना धनपुरी में पूर्व में एनडीपीएस एक्ट एवं लूट के अपराध पंजीबद्ध है।
कार्यवाही में इनकी रही भूमिका
                             उक्त कार्यवाही एसडीओपी धनपुरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी धनपुरी खेमसिंह पेन्द्रो, उनि नागेन्द्र सिंह, सउनि राकेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक शरद, आरक्षक शिवराखन, अजय सिंह, महिला आरक्षक रूपकुमारी राठौर एवं सायबर सेल टीम के आरक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा, आरक्षक प्रकाश द्विवेदी, आरक्षक हिमवंत मिश्रा एवं महिला आरक्षक श्रीदेवी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button