युवा लौट रहे है किताबों के युग कि ओर, रीडर क्लब पन्ना द्वारा पुस्तक पर चर्चा का किया गया आयोजन

दीपक शर्मा

पन्ना २१ अगस्त ;अभी तक; युवा लौट रहे किताबो के  युग की ओर पुस्तक पर चर्चा का आयोजन यादवेन्द्र पुस्तकालय पन्ना रीडर क्लब की ओर में किया गया। इस अवसर पर चित्रावती पटेल द्वारा स्व रचित पुस्तक सीता विद्रोह की समीक्षा की गई तथा एम के गांधी की मशहूर पुस्तक हिन्द स्वराज की समीक्षा सागर विश्व विद्यालय के छात्र सार्थक खरे द्वारा की गई।

                        सीता विद्रोह पुस्तक पर चर्चा के दौरान चित्रावती ने बताया कि पुस्तक एक काव्य संग्रह है जो स्त्रीयो के प्रति समाज मे बनी अपनी छवि को काव्य शैली से शुसोभित करता है। इस दौरान क्लब की संचालन करता प्रज्ञा सिंह केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा रही तथा वर्तमान मे नूतन महाविद्यालय भोपाल मे स्नातक कर रही प्रज्ञा ने बताया कि इस क्लब का उद्देश्य उन सभी पाठको को मंच देना है जो लेखको के विचार प्रवाह को लेकर जाये। इस दौरान अनेक विषयो को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर अनेक लोग उपस्थित रहें। जिसमें पुस्तकालय प्रभारी श्रीमती लक्ष्मी साहू, श्रीमती उषा मिश्रा राजबहादुर पटेल स्नेहा शर्मा सहित अनेक विघार्थी उपस्थित रहें।