प्रदेश
बड़े रामद्वारा जनकूपुरा में वाणी जी का पाठ भजन एवं प्रवचनों का दिव्य आयोजन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २६ मार्च ;अभी तक; अर्न्तराष्ट्रीय रामस्नेही संत स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में फूल डोल महोत्सव के अंतर्गत धुलेंडी पर्व पर जनकूपुरा अमर झमर के बाग में वाणी जी का पाठ, भजन एवं प्रवचन का आयोजन किया गया।
रामस्नेही संत श्री ललितरामजी महा. जहाजपुरा (राज.) वालों द्वारा प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी बड़े रामद्वारा में उपस्थित रामस्नेही भक्तों एवं माता बहनों के समक्ष ईश्वर के प्रति आस्था एवं संतों के प्रवचन एवं प्रभु के भजनों का संदेश दिया। आपके साथ पधारे युवा संत श्री ईश्वररामजी महाराज ने वाणी जी का पाठ किया तथा सस्वर भजनों के माध्यम से प्रभु भक्ति का संदेश दिया। निर्भय भवन रामटेकरी रामद्वारा संत श्री रामनिवासजी महाराज के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष धुलेंडी पर यह आयोजन होता रहा है।
स्वस्थ एवं उम्र की दृष्टि के कारण स्वामी श्री रामनिवासजी उपस्थित नहीं हो सके। उक्त जानकारी उनके प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार एवं गीता भवन के सचिव पं. अशोक त्रिपाठी ने दी।
इस अवसर पर रामस्नेही भक्तजन महेश गर्ग, सुनील गर्ग, संदीप गर्ग, महेश गर्ग, दीपक कोठारी, दिलीप चौधरी, अंकित कोठारी, योगेश अग्रवाल, महेश गेहलोद, सुभाषचन्द्र अग्रवाल, महेश शांतिलाल गर्ग, रमेश राठौर आदि बड़ी संख्या में माता-बहने उपस्थित थी। इस अवसर पर पं. अशोक त्रिपाठी ने संत श्री ललितरामजी एवं युवा संत ईश्वररामजी का होली पर्व पर सुगंधित पीले रंग की गुलाल लगाई व आभार व्यक्त किया।
रामस्नेही संत श्री ललितरामजी महा. जहाजपुरा (राज.) वालों द्वारा प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी बड़े रामद्वारा में उपस्थित रामस्नेही भक्तों एवं माता बहनों के समक्ष ईश्वर के प्रति आस्था एवं संतों के प्रवचन एवं प्रभु के भजनों का संदेश दिया। आपके साथ पधारे युवा संत श्री ईश्वररामजी महाराज ने वाणी जी का पाठ किया तथा सस्वर भजनों के माध्यम से प्रभु भक्ति का संदेश दिया। निर्भय भवन रामटेकरी रामद्वारा संत श्री रामनिवासजी महाराज के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष धुलेंडी पर यह आयोजन होता रहा है।
स्वस्थ एवं उम्र की दृष्टि के कारण स्वामी श्री रामनिवासजी उपस्थित नहीं हो सके। उक्त जानकारी उनके प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार एवं गीता भवन के सचिव पं. अशोक त्रिपाठी ने दी।
इस अवसर पर रामस्नेही भक्तजन महेश गर्ग, सुनील गर्ग, संदीप गर्ग, महेश गर्ग, दीपक कोठारी, दिलीप चौधरी, अंकित कोठारी, योगेश अग्रवाल, महेश गेहलोद, सुभाषचन्द्र अग्रवाल, महेश शांतिलाल गर्ग, रमेश राठौर आदि बड़ी संख्या में माता-बहने उपस्थित थी। इस अवसर पर पं. अशोक त्रिपाठी ने संत श्री ललितरामजी एवं युवा संत ईश्वररामजी का होली पर्व पर सुगंधित पीले रंग की गुलाल लगाई व आभार व्यक्त किया।