शासकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में स्वीप गतिविधियां की गई आयोजित
दीपक शर्मा
पन्ना ६ अप्रैल ;अभी तक; शासकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुये स्वीप-2024 अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्वीप के नोडल अधिकारी संघप्रिय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पन्ना मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती के पूजन के साथ हुआ। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, संस्था द्वारा स्वीप-2024 अंतर्गत अभी तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रम यथा-निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, दीवार लेखन प्रतियोगिता आदि के पुरस्कार वितरित किए गए।
संघप्रिय द्वारा अपने उदबोधन में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विभिन्न स्वीप गतिविधियों के बारे में बताया तथा ऐसे समस्त विद्यार्थी जिन्हे प्रथम बार वोट डालना है उनको निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया तथा संस्था के अन्य समस्त विद्यार्थियों को अपने नगर, गाँव, मोहल्ले, परिवार के सदस्यों को मतदान हेतु प्रेरित करने हेतु प्रयास करते रहने का आह्वान भी किया गया। संस्था प्राचार्य अरविन्द त्रिपाठी द्वारा संस्था में आयोजित विभिन्न स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी गई एवं विद्यार्थियों से निर्वाचन प्रक्रिया चलने तक स्वीप की गतिविधि संचालित करने का निर्देश भी दिया गया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा मानव शृंखला अंतर्गत “26 अप्रेल को मतदान करनें” को लेकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था से राकेश द्विवेदी, देवब्रत चतुर्वेदी, हरीश पाठक, मूलचंद सिंह, हरगोविन्द, कौशल, रुचि, नीलोफर, संतोष, सुभाष पाण्डेय, सुरेन्द्र, जीतेंद्र, बुद्धसेन, सुखलाल रावत, ओमप्रकाश, सुनील एवं कल्लू का योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री शिवांगी जैन एवं अंशुमान रेले द्वारा किया गया।