प्रदेश
महावीर इंटरनेशनल ने गांधी चौराहे पर पक्षी जल पात्र वितरित किये
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ११ अप्रैल ;अभी तक; भीषण गर्मी में अबोध पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए महावीर इंटरनेशनल के तत्वावधान में संस्था सदस्य विनय कुमावत द्वारा उनके जन्मदिन के अवसर पर गांधी चौराहा पर पक्षी जलपात्र (सकोरे) का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के अतिथि दशपुर दर्शन समाचार पत्र के संपादक अनिल जैन ने संस्था के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि गर्मियां होते ही पक्षी पानी के लिए भटकने लगते है और कई बार पानी न मिलने से मृत्यु भी हो जाती है। बेजुबान पक्षियों के लिए दाना व पानी की व्यवस्था करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इंसानों के लिए तो हम प्याऊ लगाते है पर पक्षियों के लिए सकोरे बांटकर महावीर इंटरनेशनल बड़ा ही पावन काम कर रही है। विशेष अतिथि डॉ कमलेश कुमावत ने संस्था के सभी सदस्यों को अपने घर पर जल पात्र लगाने के लिए प्रेरित किया।
संस्था अध्यक्ष सीए आयुष जैन ने बताया परिंदे तो बेजुबान है अपनी पीड़ा बता भी नहीं सकते इसीलिए महावीर इंटरनेशनल निःशुल्क सकोरा वितरित कर यह संदेश देना चाहता है कि सभी अपने घरों की छत या गैलरी में पक्षियों के लिए दाना पानी जरूर रखे।
इस अवसर पर जोन अध्यक्ष राकेश जैन, जोन कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, पूर्व अध्यक्ष निर्मल सुराणा, गुणवान सिंह कोठारी, विपिन कोठीफोड़ा, सुनील मित्तल, प्रोजेक्ट चेयरमैन योगेश भट्ट, पंकज मित्तल, पी.सी. कुमावत, प्रतीक पोखरना, भागचंद खंडेलवाल, विकास गोदावत, ऋषभ फाफ़रिया एवं संस्था के सदस्य उपस्थित थे। सभी का आभार सचिव अरुण अग्रवाल ने माना।