पन्ना टाइगर रिजर्व की बफरजोन सीमा से लगे ग्राम डोभा के खेतो में पंहुचे बाघ को टाईगर रिजर्व की टीम ने वन क्षेत्र मे खदेडा
दीपक शर्मा
पन्ना १२ अप्रैल ;अभी तक; /पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में दिनांक 11.04.2024 को ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर ग्राम डोभा से लगे हुए खेतों में एक बाघ द्वारा एक नग बेल का किल करने की सूचना प्राप्त हुई। जिसकी सूचना संबंधित बीटगार्ड द्वारा वरिष्ठ अधिकारीयों को दूरभाष के माध्यम से दी गई।
वन अमले द्वारा मौके पर पहुँच कर ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु उपस्थित भीड़ को हटाकर किल एवं बाघ की लोकेशन ली गई। बूड़ा हार नाले में बेसरम की झाड़ियों के नीचे बाघ बैठा देखा गया। जिसके बाद क्षेत्र संचालक द्वारा मौके पर पहुंच कर उपस्थित वन अमले को आवश्यक निर्देश दिये गये। मौके से ग्रामीणों को हटाने हेतु पुलिस चौकी बराछ से पुलिस बल की मांग की गई। डोभा ग्राम में बाघ के हटने तक विद्युत व्यवस्था को बन्द कराया गया, खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों को समझाइश दे कर खेतों से हटाया गया, बाघ को खदेडने के लिए रास्ता सुरक्षित की गई तथा बाघ को जंगल की और खदेड दिया गया।